बालाघाट। जिले के बिरसा इलाके के एक गांव मुड़घुसरी में अवैध शराब की बिक्री रोकने और गांव को नशामुक्त बनाने के लिये कई महिलाऐं महिला कमांडो नाम का समूह बनाकर अभियान चला रही हैं.
पिछले लगभग एक महीने से चल रहा अभियान के तहत लगभग 100 महिलाओं का दल सुबह शाम हाथ में डंडे लेकर अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ने निकलती हैं. गांव में शराब का कोई सरकारी ठेका नहीं है लेकिन कुछ लोग चोरी-छिपे कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं. इसके अलावा यहां नजदीकी ठेकों से लाकर भी शराब बेची भी जाती है.
गांव के सरपंच रूपलाल सैयाम ने बताया कि गांव के लोग महिला कमांडो के प्रयास की तारीफ और समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि उनका गांव इस कुरीति से मुक्त हो. महिला कमांडो की सदस्य सरिता बाई का कहना है कि महिलाओं ने शराब की बिक्री पूरी तरह खत्म करने की ठान ली है.