बालाघाट। बिरसा थाना अंतर्गत अचनाकपुर गांव में एक शराबी को महिला के साथ छेड़छाड़ करना बहुत भारी पड़ गया. महिला ने शराबी को नारी शक्ति की अहसास करा दिया, और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने शराबी को पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई के दौरान किसी ने घटना की वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि शराब पीकर एक व्यक्ति महिला के घर में घुस गया, और उससे छेड़छाड़ करने लगा. इस पर महिला ने शराबी की पिटाई कर दी. तभी शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद महिला ने शराबी को एक पेड़ पर बांध दिया, और उसकी पिटाई कर दी.