बालाघाट। परसवाड़ा के वनांचल गांव अहमदपुर की एक 52 वर्षीय महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया, जहां उपचार के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है महिला नानीबाई अपने खेत गई थी, बारिश होने के चलते महिला खेत से वापस आ रही थी. रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार को शासन के नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाई जाएगी.