ETV Bharat / state

भीमगढ़ जलाशय का पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में भरा पानी, 300 मकान कराये गये खाली, अलर्ट जारी - balaghat

बालाघाट की वैनगंगा नदी में सिवनी के भीमगढ़ जलाशय से पानी छोड़े जाने के चलते नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है.

वैनगंगा नदी उफान पर
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:06 PM IST

बालाघाट। सिवनी के भीमगढ़ जलाशय से जिले की वैनगंगा नदी में पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने नदी से सटे निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. नदी के उफान पर आने के चलते बाढ़ की चपेट में आने से 300 से ज्यादा मकानों को खाली करा दिया गया है. वहीं प्रशासनिक टीम बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालकर स्कूल और पंचायत भवन में भेज रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी बारिश के चलते एक दिन का अवकाश भी घोषित किया गया है.

वैनगंगा नदी उफान पर


सिवनी का भीमगढ़ जलाशय लगातार हो रही बारिश के चलते भर गया है, जिसके चलते जलाशय के सभी दस गेट खोल दिये गये हैं. जहां से प्रति सेकंड 90 हजार क्यूसेक पानी लगातार वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे वैनगंगा नदी उफान पर है. नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं.


कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही कलेक्टर SP और SDM के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

बालाघाट। सिवनी के भीमगढ़ जलाशय से जिले की वैनगंगा नदी में पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने नदी से सटे निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. नदी के उफान पर आने के चलते बाढ़ की चपेट में आने से 300 से ज्यादा मकानों को खाली करा दिया गया है. वहीं प्रशासनिक टीम बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालकर स्कूल और पंचायत भवन में भेज रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी बारिश के चलते एक दिन का अवकाश भी घोषित किया गया है.

वैनगंगा नदी उफान पर


सिवनी का भीमगढ़ जलाशय लगातार हो रही बारिश के चलते भर गया है, जिसके चलते जलाशय के सभी दस गेट खोल दिये गये हैं. जहां से प्रति सेकंड 90 हजार क्यूसेक पानी लगातार वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे वैनगंगा नदी उफान पर है. नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं.


कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही कलेक्टर SP और SDM के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

Intro:भीमगढ जलाशय से वैणगंगा नदी मेंं छोङा गया पानी,बालाघाट हाँई अलर्ट
वैणगंगा नदी उफान पर,आधा दर्जन ग्रामों में नदी का धुसा पानी,बाढ जैसी बनी हाँलात
दो दर्जन से ज्यादा ग्रामो को किया गया अलर्ट,300 से ज्यादा मकानो को किया गया खाली,
प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर ग्रामिणो को निकाला जा रहा सुरक्षित
एंकर-सिवनी जिले के भीमगढ जलाशय से वैणगंगा नदी में पानी छोङे जाने के कारण बालाघाट जिले को हाँई अलर्ट पर प्रशासन ने रखा है...वैंणगंगा नदी में पानी छोङे जाने के कारण नदी का जल स्तर बढ गया है..नदी से सटे निचले इलाको में बाढ जैसी स्थिति बन गयी है...कलेक्टर दीपक आर्य ने अलर्ट जारी करते हुये दो दर्जन से ज्यादा ग्रामो में हाँई अलर्ट जारी किया है...जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा ग्राम बाढ की चपेट में है...वैणगंगा नदी के उफान पर आने के कारण बाढ की चपेट मेंं आये 300 से ज्यादा मकानो को खाली कराया गया है....प्रशासनिक टीम ने बाढ के पानी में फंसे लोगो को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकालकर स्कूल व ग्राम पंचायत में ठहराया जा रहा है। वही कलेक्टर दीपक आर्य ने स्कूल कालेज आंगनवाङी केंद्रो में भारी बारिस के कारण एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।बरहाल प्रशासनिक टीम अलर्ट पर है...

Body:बालाघाट सहित आस पास के जिलो में लगातार भारी बारिस हो रही है जिसके कारण नदी नाले उफान पर है..सिवनी जिले के भीमगढ जलाशय भी भर गया है...जिसके चलते जलाशय के सभी दस गेट खोल दिये गये है जिसमें से प्रति सेकेंड 90 हजार क्यूसेक पानी लगातार वैगगंगा नदी में छोङा जा रहा है...जिससे वैणगंगा नदी पुरे उफान पर है...वैणगंगा नदी से सटे निचले इलाको के ग्रामो मेंं बाढ जैसी हाँलत बन गयी है...कलेक्टर ने बालाघाट जिले को हाँई अलर्ट पर रखते हुये दो दर्जन ग्रामो में अलर्ट जारी कर दिया है...इसके साथ ही बङी कुम्हारी,छोटी कुम्हारी,छिंदलई,गोंगलई,गर्रा ,घपेरा,मोहगांव,रोशना सहित दर्जन भर गांव बाढ की चपेट मेंं है...प्रशासनिक टीम ने 300 से ज्याया घरो को खाली कराया है...वहीं यह भी देखा जा रहा है कई ग्रामो में लोग बाढ के पानी में फंसे हुये है..जिनको प्रशानिक टीम द्वारा रेस्कयू करके बाहर सुरक्षित निकाला जा रहा है....बाढ के कारण कई ग्रामो मेंं नाव से लोगो को बाहर निकालते रेस्क्यू टीम द्वारा देखा गया है...लगभग आधा सैकङा से ज्यादा ग्रामिणो को रेस्क्यू करते सुरक्षित बाहर निकालकर स्थानीय स्कूल भवन और पंचायत भवन में ठहराया गया है..जिनकी रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है।

Conclusion:आपको बता दूं कि कलेक्टर दीपक आर्य ने पुरे जिले को हाँई अलर्ट पर रखा है...कलेक्टर एस पी एस डीएम के साथ लगातार बाढ प्रभावित ग्रामो का दौरा करके स्थिति पर नजर रखे हुये है....इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले मेंं भारी बारिस को देखते हुये आज एक दिन के लिये स्कूल कालेज आंगनवाङी केंद्रो मेंं शासकीय अवकाश धोषित कर दिया है।बाढ मेंं धिरे ग्रामो में होमगार्ड के रेस्क्यू टीमो द्वारा दो बोटो की सहायता से लगातार रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है....वही मौके पर प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार नजर बनाये हुये है...हालाकि अभी तक किसी भी प्रकार की जन धन की हाँनि नहींं हुयी है..हालाकि फसल जरुर किसानो के खराब हो गयै है....
बाईट-मस्तराम डहारे ग्रामिण
बाईट-विजय परस्ते थाना प्रभारी कोतवाली बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.