बालाघाट। भारतीय क्रिकेट के पूर्व स्टार बल्लेबाज विनोद कांबली का 12 फरवरी को जिले के वारासिवनी में चल रही अंतराज्यीय देवधर क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में पहुंच रहे हैं. इस की जानकारी देते हुए देवधर क्रिकेट क्लब के संरक्षक व मप्र खनिज विकास निगम अध्यक्ष, विधायक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि बीते 10 दिनों से चल रही इस अंतराज्यीय क्रिकेट स्पर्धा में मप्र, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, हरियाणा, पंजाब की कुल 12 टीमें शामिल हुई हैं. जिसका फाइनल मैच 12 फरवरी को देवधर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विनोद कांबली को आमंत्रित किया गया हैं जिन्होंने वारासिवनी आगमन की मंजूरी दे दी हैं.
27 वर्षों से हो रहा हैं आयोजन
अंतरराज्यीय देवधर क्रिकेट स्पर्द्धा का आयोजन वारासिवनी में बीते 27 सालों से लगातार किया जा रहा हैं. जिसके समापन अवसर पर अब तक वारासिवनी में 83 के विश्वकप क्रिकेट विजेता भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज संदीप पाटिल और 2011 विश्वकप विजेता टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने यहां आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया हैं. अब इस साल क्रिकेटर विनोद कांबली वारासिवनी आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे.
अनिल काबंली ने वीडियो साझा कर लोगों के पहुंचने की कि अपील
विधायक के आमंत्रण के बाद पूर्व क्रिकेटर ने अपना एक वीडियो साझा करते हुए विधायक को धन्यवाद दिया है और इस कार्यक्रम में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की है वहीं उन्होंने अपने वीडियो में वारासिवनी आने के लिए उत्साह और प्रसन्नता जाहिर की है.
भारतीय क्रिकेट के शिखर पुरूष ने लिखा था पत्र
भारतीय क्रिकेट के पितामह प्रो. दिनकर बलवंत देवधर ने अपने नाम पर वारासिवनी में प्रारंभ किए गए देवधर क्रिकेट स्पर्द्धा से प्रसन्न होकर देवधर क्रिकेट क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष व वर्तमान विधायक प्रदीप जायसवाल को 12 फ़रवरी 1992 को पत्र लिखकर टूर्नामेंट की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए क्लब के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी थी.