ETV Bharat / state

किसानों की धान की पुआल में अज्ञात आरोपियों ने लगाई आग, लाखों का नुकसान

बालाघाट के ग्राम पंचायत कोचेवाही में आदिवासी किसानों की धान की पुआल में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी, जिससे किसानों को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Unknown elements set fire to puval
अज्ञात आरोपियों ने लगाई धान की पुवाल में आग
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 2:52 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी जनपद के ग्राम पंचायत कोचेवाही में खेत में रखी धान की पुआल में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी. इससे पुआल धू-धूकर जल उठी. इससे तीनों किसानों को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

अज्ञात आरोपियों ने लगाई धान की पुआल में आग

वहीं किसानों ने कहा कि उन्होंने करीब दस एकड़ में मोटे किस्म की धान लगाई थी, जिसे काटने के बाद उसे गहाने के लिए गांव के बाजार चौक के मैदान के पास खलिहान बनाकर रखा था, जिसे रात में किसी ने आग लगा दी. उन्होंने बताया कि जैसे ही सुबह 4 बजे इस घटना के बारे में उन्हें पता चला, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सारी फसल जलकर राख हो गई थी. आगजनी में उनकी करीब ढाई लाख रुपए की सवा सौ क्विंटल धान जलकर खाक हो गई है.

घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राहुल बिसेन वारासिवनी पुलिस थाने पहुंचे, साथ ही एसडीएम संदीप सिंह से मिलकर किसानों की नुकसानी का तत्काल आकलन कर उन्हें जल्द ही मुवावजा देने की मांग की है.

बालाघाट। वारासिवनी जनपद के ग्राम पंचायत कोचेवाही में खेत में रखी धान की पुआल में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी. इससे पुआल धू-धूकर जल उठी. इससे तीनों किसानों को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

अज्ञात आरोपियों ने लगाई धान की पुआल में आग

वहीं किसानों ने कहा कि उन्होंने करीब दस एकड़ में मोटे किस्म की धान लगाई थी, जिसे काटने के बाद उसे गहाने के लिए गांव के बाजार चौक के मैदान के पास खलिहान बनाकर रखा था, जिसे रात में किसी ने आग लगा दी. उन्होंने बताया कि जैसे ही सुबह 4 बजे इस घटना के बारे में उन्हें पता चला, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सारी फसल जलकर राख हो गई थी. आगजनी में उनकी करीब ढाई लाख रुपए की सवा सौ क्विंटल धान जलकर खाक हो गई है.

घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राहुल बिसेन वारासिवनी पुलिस थाने पहुंचे, साथ ही एसडीएम संदीप सिंह से मिलकर किसानों की नुकसानी का तत्काल आकलन कर उन्हें जल्द ही मुवावजा देने की मांग की है.

Intro: अज्ञात तत्वों ने लगाई आदिवासी किसानों की फसलों में आग ढाई लाख की फसल जलकर खाक वारासिवनी के कोचेवाही की घटना
वारासिवनी( बालाघाट)-- वारासिवनी जनपद की ग्रामपंचायत कोचेवाही में खेत मे रखी 3 आदिवासी किसानों की धान की पुवाल को अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी जिससे धान की पुवाल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, इस आगजनी में तीनों किसानों को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा हैं।
घटना की जानकारी देते हुए तीनों किसानों मांगीलाल वट्टी, विनोद भलावी एवं धनराज गोडेकर ने बताया कि उन लोंगो ने करीब 10 एकड़ में मोटे किस्म की धान लगी थी जिसे काटने के बाद उसे गहाने के लिए गांव के बाजार चौक के मैदान के पास खलिहान बनाकर रखा था, जिसे रात्रि में किसी ने आग लगा दी इन लोगों ने बताया कि प्रातः 4 बजे जब उन्हें पता चला तब वे लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी,इन किसानों ने बताया कि इस आगजनी में उनकी करीब ढाई लाख रुपये कीमत की सवा सौ क्विंटल धान जलकर खाक हो गई हैं। इस आगजनी की घटना की सूचना जिला पंचायत सदस्य राहुल बिसेन ने वारासिवनी पुलिस थाने सहित एसडीएम संदीप सिंह को देकर किसानों की नुकसानी का तत्काल आकंलन कर उन्हें शीघ्र मुवावजा देने की मांग की हैं।Body:बयान--(1) मांगीलाल वट्टी किसान (2) विनोद गाडेकर किसानConclusion:
Last Updated : Nov 27, 2019, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.