बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन विभाग के रेंजर यशपाल मेहरा ने ग्राहक बनकर दुर्लभ वन्यप्राणी पैंगोलिन के शल्क को बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके एक अन्य साथी को गर्रा गांव से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी चतुरसिहं मेहतर उइके एवं ठगेल सिंह हैं. आरोपी के पास से लगभग 7 किलोग्राम पेंगोलिन के शल्क को जब्त किया गया है. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 7 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पैंगोलिन के शल्क बेचने जा रहे हैं. सूचना पर वह स्वयं ग्राहक बनकर गए थे. जहां पर तस्कर से 35 हजार रुपये में पैंगोलिन के शल्क का सौदा हुआ था. सौदे के बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मामला कायम कर न्यायालय में पेश कर दोनों ही आरोपी को जेल भेज दिया है.
पैंगोलिन के शल्क की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - वन विभाग के रेंजर
दुर्लभ वन्यप्राणी पैंगोलिन के शल्क को बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को वन विभाग के रेंजर ने ग्राहक बनके गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन विभाग के रेंजर यशपाल मेहरा ने ग्राहक बनकर दुर्लभ वन्यप्राणी पैंगोलिन के शल्क को बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके एक अन्य साथी को गर्रा गांव से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी चतुरसिहं मेहतर उइके एवं ठगेल सिंह हैं. आरोपी के पास से लगभग 7 किलोग्राम पेंगोलिन के शल्क को जब्त किया गया है. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 7 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पैंगोलिन के शल्क बेचने जा रहे हैं. सूचना पर वह स्वयं ग्राहक बनकर गए थे. जहां पर तस्कर से 35 हजार रुपये में पैंगोलिन के शल्क का सौदा हुआ था. सौदे के बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मामला कायम कर न्यायालय में पेश कर दोनों ही आरोपी को जेल भेज दिया है.