ETV Bharat / state

मौत के मातम में बदलीं सगाई की खुशियां, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - ट्रक कार एक्सीड़ेंट तीन की मौत

बालाघाट जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. परिवार सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वर्धा जा रहा था.

truck collides with car three killed nine injured in balahghat
ट्रक ने कार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 2:01 PM IST

बालाघाट। मोवाड में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जिनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिवार सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वर्धा जा रहा था. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

मौत के मातम में बदलीं सगाई की खुशियां

घर के बाहर रिश्तेदार एक कार में बैठे थे, जबकि कुछ कार के आस-पास खड़े हुए थे. इसी दौरान एक सब्जी से भरा ट्रक आया और कार को टक्कर मारकर पलट गया. घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए तुमसर और नागपुर भेजा गया. जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभिजीत मते, मंगल बुधे,शांतिलाल माहुले के रूप में की गई है.

truck collides with car
कार में घुसा ट्रक

बताया जा रहा है कि घायलों में 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है. जबकि अन्य को सामान्य चोटें आई हैं. मृतक के परिजनों ने बताया की घर में सगाई का माहौल था और इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. उन्होंने प्रशासन से सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो.

बालाघाट। मोवाड में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जिनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिवार सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वर्धा जा रहा था. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

मौत के मातम में बदलीं सगाई की खुशियां

घर के बाहर रिश्तेदार एक कार में बैठे थे, जबकि कुछ कार के आस-पास खड़े हुए थे. इसी दौरान एक सब्जी से भरा ट्रक आया और कार को टक्कर मारकर पलट गया. घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए तुमसर और नागपुर भेजा गया. जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभिजीत मते, मंगल बुधे,शांतिलाल माहुले के रूप में की गई है.

truck collides with car
कार में घुसा ट्रक

बताया जा रहा है कि घायलों में 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है. जबकि अन्य को सामान्य चोटें आई हैं. मृतक के परिजनों ने बताया की घर में सगाई का माहौल था और इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. उन्होंने प्रशासन से सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो.

Intro:बालाघाट। बालाघाट के खैरलांजी पुलिस चौकी के ग्राम  मोवाड़ में एक परिवार की सगाई की खुशी उस समय मातम में बदल गई। जब रिश्तेदार व परिवार के लोग सगाई करने के लिये जाने वाले थे और इनोवा कार के पास कुछ लोग बैठे थे तो कुछ पीछ़े खड़े थे। इसी दौरान सब्जी से भरे मिनी ट्रक ने बारातियों को ढोने के लिये खड़ी इनोवा कार को टक्कर मार दी और पलट गया। जिससे उसके चपेट में आने से 9 लोग घायल हेा गये। जिसमें उपचार के दौरन 3 की मौत हो गई। नागपुर रिफर किये गये 2 बाराती की हालत गंभीर हैं। वही 3 लोग मामूली घायलों का खैरलांजी में उपचार किया जा रहा हैं।Body:खेरलांजी थाना क्षेत्र के खरखड़ी मुख्य मार्ग पर घटी सड़क दुर्घटना को तीन दिन भी नही हुए थे कि फिर एक वाहन चालक की लापरवाही ने सड़क दुर्घटना में 3 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। रविवार को  खैरलांजी थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोवाड में मते परिवार बेटे की बरात में वर्धा महाराष्ट्र जाने के लिए तैयार हो रहे थे। वहीं कुछ लोग मेन रोड के किनारे स्थित उनके मकान के आंगन में खड़े और बैठे थे। इस दौरान तेज गति से सिहोरा महाराष्ट्र से बैंगन के बोरे भरकर आ रहे पीले रंग का मेटाडोर क्रमांक एमपी-50 जी-0336 जो वारासिवनी मंडी जा रहा था ने लगभग 10 लोगों को अपने चपेट में ले लिया। जिन्हें गंभीर हालत में परिजनों और गांव वालों ने तुमसर और नागपुर अस्पताल भिजवाया किंतु तीनो ने उपचार के दौरान कुछ घंटों में ही दम तोड़ दिया। वहीं 3 अन्य लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में ईलाज जारी है। जिन लोगों की मौत हुई उनमें अभिजीत मते 22 वर्ष मोवाड, मंगल बुधे 30 वर्ष कांटी महाराष्ट्र,शांतिलाल माहुले 58 वर्ष मोवाड शामिल हैं। वहीं जो अन्य भर्ती हैं उनमें महेन्द्र शेन्डे 25 वर्ष,नितेश दलपत मते 13 वर्ष,शिवम प्रकाश 15 वर्ष और अंशुल रवि 9 वर्ष सामिल है।Conclusion:इस दौरान जहां 2 लोगों का पोस्टमार्टम कर दाहसंस्कार कर दिया गया था वहीं तीसरे शांतिलाल के शव का पोस्टमार्टम नही हो पाने के कारण उनका दाहसंस्कार होने को  है इस दौरान ग्राम में लॉयन ऑर्डर की स्थिति निर्मित न हो  इस हेतु  तिरोड़ी, कटंगी,रामपायली और वारासिवनी का बल घटना स्थल और थाने पर मौजुद था। ग्रामीण  और मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से उक्त सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जिससे कि भविष्य में इसप्रकार की घटना न घटित हो पाए।
बाइट विलाश मते परिजन
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Jan 6, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.