बालाघाट। वारासिवनी में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. 13 जनवरी को जिला मुख्यालय से प्रारंभ हुई भाजयुमो की तिरंगा यात्रा किरनापुर, लांजी, मलाजखंड, बैहर, परसवाड़ा, लालबर्रा, कटंगी होते हुए 20 जनवरी को वारासिवनी पहुंची. यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
तिरंगा रैली पहुंची वारासिवनी तिरंगा यात्रा में शामिल प्रसिद्ध मैराथन धावक आस्था कुसरे और प्रदीप बोपचे को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. दोनो ही धावकों ने केंद्र सरकार के लागू सीएए का सर्मथन करते हुए इसे देश के बाहर प्रताड़ित किए गए शरणार्थियों की मदद के लिए आवश्यक बताया है. यात्रा का नेतृत्व करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज यात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर दिशा निर्देश देते रहे. जिसके बाद तिरंगा यात्रा बालाघाट की ओर रवाना हो गई.भाजपा नेताओं ने नागरिकता संसोधन कानून को आवश्यक बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल ने कहा कि चाहे नोटबंदी हो या अन्य विषय विपक्ष का काम केवल हंगामा करना ही है. नागरिकता संसोधन कानून का लाभ ऐसे शरणार्थियों को मिलेगा जो पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान में प्रताड़ित होने पर भारत आए है. इस कानून के तहत उन शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जा रही है.वहीं भाजपा नेता गौरव सिंह पारधी ने कहा कि विपक्ष को उन मामलो का विरोध करना चाहिए जिससे कि राष्ट्र का हित हो. लेकिन दुर्भाग्य है कि बिना सोचे समझे हर चीज का विरोध करना विपक्ष की आदत बन गयी है. विपक्ष को अगर देश मे राजनीति करना है तो उन्हें भारत के हित मे बात करनी होगी. विपक्ष पूरी तरह देश विरोधी होकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है.