बालाघाट। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. एक बार फिर जिले के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से दो लोग बाहरी राज्यों से लौटे थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पाल में भर्ती कराया गया है. साथ ही रहवासी इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि 8 अगस्त को देर रात आईसीएमआर लैब जबलपुर से आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में तीन और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज किरनापुर का है, जो नालंदा बिहार से आया है. एक मरीज लालबर्रा तहसील के मानपुर गांव का है, जो नागपुर से आया है. वहीं एक मरीज खैरलांजी तहसील के खुरसीपार गांव का है, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क मे आया था. यह तीनों मरीज क्वॉरेंटािन सेंटर में रखे गए थे.
तीनों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं बता दें कि जिले में अब तक कुल 164 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 130 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 34 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.