बालाघाट। जिले के समनापुर वन परिक्षेत्र के अमले ने वन्य प्राणी जंगली सुअर का शिकार कर उसका मांस पकाकर खाने की तैयारी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
समनापुर रेंज के डिप्टी रेंजर मनीष सिंहा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डोंगरर्बोड़ी गांव में कुछ लोग वन्य प्राणी सुअर का मांस पका रहे हैं. जिसकी सूचना मिली तो तीन घरों पर दबिश दी और आरोपी संतोष, लक्ष्मण और विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जंगली सुअर का पका हुआ मांस, शिकार में प्रयुक्त सामान जब्त किया गया.