बालाघाट। जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है. वहीं एक बार फिर किसानों की समस्याएं भी बढ़ गई है. नए साल के पहले ही दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके बावजूद जिले की मंडी में खुले में रखी धान की व्यवस्था नहीं की गई. नतीजा ये हुआ कि एक बार फिर किसानों की हजारों क्विंटल धान बारिश में भीग गई.
वहीं खेतों में लगी फसलों को भी बेमौसम बारिश से भारी नुकसान की आशंका बनी हुई है. बहरहाल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बात कही जा रही है. लेकिन बेमौसम बारिश ने खरीदी केंद्र की इंतजामों की पोल खोल दी है. दूसरी ओर लगातार बारिश होने से ग्रामीण अंचलों में पिछले 2 दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है.
जिले में लगातार बारिश को देखकर कलेक्टर दीपक आर्य स्कूल और कॉलेजों में 4 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं बारिश होने से खेतों में खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.