बालाघाट। तहसील मुख्यालय किरनापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह लोग अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे और देखा कि दुकानों के ताले टूटे पड़े थे. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर रात को चोरों ने छह दुकानों को अपना निशाना बनाया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक, कपड़े, रेस्टोरेंट और हार्डवेयर की दुकानें शामिल हैं जिनके ताले टूटे मिले जहां से वह 60 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए. पूरी घटना और चोर सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके हिसाब से पुलिस चोरों की तलाश करेगी.
वहीं घटना के बाद आम लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किरनापुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पर पुलिस इस चोरों को पकड़ने में नाकाम है, वहीं चोरी की घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारी वर्ग और आमजनों में काफी नराजगी है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी पुलिस मदद लेगी. वहीं पुराने चोरी के मामलों में शामिल चोरों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया. व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द चोरी की वारदातों में कमी नहीं आई तो वह सब आंदोलन करेंगे.