बालाघाट। भाजपा नेता के निर्माणाधीन मकान में चोरी का मामला सामने आया है, मकान से हजारों रुपये कीमत के बिजली के तार फिटिंग के समान चोरी हो गये हैं. जिसके चलते भाजपा नेता गौतम कोठारी ने कोतवाली में 30 तारीख को रिपोर्ट लिखावाई थी कि वार्ड नं छह में उनके निर्माणाधीन मकान में चोरी हुई है. जिसमें अज्ञात चोरों ने बिजली फिटिंग के तारों की चोरी एवं वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन व 11 बंडल फिटिंग तार की चोरी कर फरार हो गये हैं.
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के दो शातिर चोर अमन ब्रम्हे और हिकमत अली को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, जिसमें चोरों ने चोरी करना कबूल कर लिया. इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले खरीददार को भी आरोपी बनाया जा रहा है.
पूछताछ में चोरी का मकसद चौंकाने वाला सामने आया हैं, आरोपियों ने पुलिस को चोरी करने का कारण बताया कि उन्होंने चोरी क्यों किया. उन्होंने बताया कि उनके पास पोला और मारबद त्योहार मनाने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते उनको चोरी करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस ने चोरों के पास से 9 बंडल तार बरामद किया है.