बालाघाट। प्रकृति भी अलग-अलग नजारे दिखाती है. पहले जहां पिंजरों में कैद जानवरों को देखने इंसान जाते थे. वहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी ने प्रकृति के नियमों को ही उलट कर रख दिया है. कोरोना ने जहां इंसानों को घरों में कैद कर दिया है, वहीं जानवर मजे से सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं.
देश और विदेश के कई हिस्सों से जानवरों के सड़कों पर घूमने का वीडियो सामने आया है. अब मध्यप्रदेश के बालाघाट में अलग ही नाजारा देखने को मिला है. जहां कई बाघ एक साथ सड़क पर सैर करने निकल पड़े हैं.
बालाघाट के गढ़ी क्षेत्र के वनग्राम पटवा से स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण करके लौटते वक्त सुपखार रेंज के पास टाइगर शो देखने को मिला, ये इलाका कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है. लॉकडाउन के चलते इस समय पार्क पूरी तरह बंद है. न वाहनों का शोरगुल, न पर्यटकों की चहल-पहल, ऐसे में बाघ बेखौफ होकर सड़क पर चहलकदमी कर रहे हैं.
गाड़ी में बैठे स्वास्थ्यकर्मी ये दृश्य देख जहां रोमांचित हो रहे थे. वहीं डर भी रहे थे क्योंकि एक दो नहीं चार चार बाघ उनकी आंखों के सामने थे. उन्होंने इस रोमांचकारी मौके का वीडियो बना लिया. इस समय में आवागमन के सभी साधन बंद हैं. सड़कें सूनी पड़ी हैं, यहां तक की कान्हा पार्क को भी बंद रखा गया है.