ETV Bharat / state

बारिश से बिगड़े हालात, बिरसा तहसील की जमुनिया नदी में आई बाढ़ - बारिश

बिरसा तहसील में हो रही लगातार बारिश से जमुनिया नदी में बाढ़ आ गई है, जिसमें करीब दो दर्जन फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू टीम ने बचाया.

बारिश का कहर
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 2:42 PM IST

बालाघाट। जिले की बिरसा तहसील में बीती रात से लगातार बारिश होने के कारण जमुनिया नदी में बाढ़ आ गई, जिससे नदी के किनारे बसे हर्राभाट गांव के चारों ओर पानी भर गया. गांव में स्थित 30 से 40 लोग और उनके मवेशी बाढ़ के पानी में फंस गए, जिनकी मदद के लिए प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम को रवाना किया. टीम द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

The village was filled with rain ैोूाी
बारिश से लबालब हुआ गांव

बैहर एसडीएम चन्द्रपताप गोहल ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, तो उन्होंने ग्रामीणों के बचाव के लिए तत्काल होमगार्ड के जवानों को रवाना किया. सभी फंसे हुए लोगों को और उनके मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. नदी का पानी उतरने तक लोगों के रात्रि में ठहरने और भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन और स्कूल भवन में की गई है.

Government departed rescue team
प्रशासन ने रवाना की रेस्क्यू टीम
जिले में पिछले 24 घंटे में बालाघाट तहसील में 67 मिमी, वारासिवनी में 96 मिमी, बैहर में 60 मिमी, लांजी में 72 मिमी, कटंगी में 17 मिमी, किरनापुर में 80 मिमी, खैरलांजी में 14 मिमी, लालबर्रा में 65 मिमी, बिरसा में 151 मिमी, तिरोड़ी में 13 मिमी एवं परसवाड़ा तहसील में 68 मिमी बारिश हुई है. इस तरह बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 64 मिमी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
Rescue team evacuates villagers safely
रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला

बालाघाट। जिले की बिरसा तहसील में बीती रात से लगातार बारिश होने के कारण जमुनिया नदी में बाढ़ आ गई, जिससे नदी के किनारे बसे हर्राभाट गांव के चारों ओर पानी भर गया. गांव में स्थित 30 से 40 लोग और उनके मवेशी बाढ़ के पानी में फंस गए, जिनकी मदद के लिए प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम को रवाना किया. टीम द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

The village was filled with rain ैोूाी
बारिश से लबालब हुआ गांव

बैहर एसडीएम चन्द्रपताप गोहल ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, तो उन्होंने ग्रामीणों के बचाव के लिए तत्काल होमगार्ड के जवानों को रवाना किया. सभी फंसे हुए लोगों को और उनके मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. नदी का पानी उतरने तक लोगों के रात्रि में ठहरने और भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन और स्कूल भवन में की गई है.

Government departed rescue team
प्रशासन ने रवाना की रेस्क्यू टीम
जिले में पिछले 24 घंटे में बालाघाट तहसील में 67 मिमी, वारासिवनी में 96 मिमी, बैहर में 60 मिमी, लांजी में 72 मिमी, कटंगी में 17 मिमी, किरनापुर में 80 मिमी, खैरलांजी में 14 मिमी, लालबर्रा में 65 मिमी, बिरसा में 151 मिमी, तिरोड़ी में 13 मिमी एवं परसवाड़ा तहसील में 68 मिमी बारिश हुई है. इस तरह बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 64 मिमी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
Rescue team evacuates villagers safely
रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला
Intro:बालाघाट।बिरसा तहसील में बीती रात से लगातार वर्षा होने के कारण जमुनिया नदी में बाढ़ आ गई है। जिससे नदी के किनारे के बसा ग्राम हर्राभाट के चारो ओर पानी से धिर गया.....चारों ओर पानी से घिरने के कारण वह टापू में बदल गया था। इस टापू में स्थित मकानों के 30 से 40 लोग एवं उनके मवेशी पानी से घिर गये और बाढ के पानी में फंस गये..हालाकि तत्काल ही प्रशासनिक अधिकारियो को सूचना दिया गया...प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा होमगार्ड के रेस्कयू टीम को मौके पर रवाना किया गया....रेस्कयू टीम द्वारा नाव की सहायता से बाढ के पानी में फंसे दो दर्जन से ज्यादा ग्रामिणो को रेस्कयू करके सुरक्षिक बाहर निकाल लिया.......
Body:बैहर एसडीएम चन्द्रपताप गोहल ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उनके द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव के उपाय किये गये है। होमगार्ड के जवानों को तत्काल नाव के साथ हर्राभाट के लिए रवाना किया गया। अब सभी लोगों एवं उनके मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इन लोगों के रात्री में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन एवं स्कूल भवन में करा दी गई है। अब नदी का पानी भी उतरने लगा है।
Conclusion:गौरतलब है कि बालाघाट जिले में विगत 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 67 मि.मी., वारासिवनी में 96 मि.मी., बैहर मे 60 मि.मी., लांजी में 72 मि.मी., कटंगी में 17 मि.मी., किरनापुर मे 80 मि.मी., खैरलांजी में 14 मि.मी. लालबर्रा में 65 मि.मी., बिरसा में 151 मि.मी., तिरोड़ी मे 13 मि.मी. एवं परसवाड़ा तहसील में 68 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों मे बालाघाट जिले में 64 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.