बालाघाट। जिले की बिरसा तहसील में बीती रात से लगातार बारिश होने के कारण जमुनिया नदी में बाढ़ आ गई, जिससे नदी के किनारे बसे हर्राभाट गांव के चारों ओर पानी भर गया. गांव में स्थित 30 से 40 लोग और उनके मवेशी बाढ़ के पानी में फंस गए, जिनकी मदद के लिए प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम को रवाना किया. टीम द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बैहर एसडीएम चन्द्रपताप गोहल ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, तो उन्होंने ग्रामीणों के बचाव के लिए तत्काल होमगार्ड के जवानों को रवाना किया. सभी फंसे हुए लोगों को और उनके मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. नदी का पानी उतरने तक लोगों के रात्रि में ठहरने और भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन और स्कूल भवन में की गई है.