बालाघाट। जिले के वारासिवनी में श्मशान घाट की स्थिति में सुधार के लिए विधायक प्रदीप जायसवाल ने जायजा लिया. इस दौरान विधायक जायसवाल ने CMO, इंजीनियर और ठेकेदार से चर्चा कर निर्माण कार्य की जानकारी ली. मोक्षधाम में रोड, वेटिंग हाल, गार्डन का निर्माण शुरु होना है, जिसके चलते विधायक ने काम के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारी व ठेकेदार को निर्देश दिए हैं.
विधायक ने कहा कि श्मशान घाट की सौन्दर्यीकरण का काम बारिश से पहले पूरा होना चाहिए, जिससे कि अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के बैठने और पेयजल की व्यवस्था हो सके. विधायक ने बताया कि बड़े शहरों की तर्ज पर श्मशान घाट का निर्माण किया जाएगा, जिससे कि वारासिवनी के श्मशान घाट की गिनती जिले के अच्छे श्मशान घाटों में की जाए.