बालाघाट। वारासिवनी तहसील में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन द्वारा स्थानीय विधायक और प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का अभिनंदन समारोह राम मंदिर में आयोजित किया. इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष आनंद ताम्रकार ने मंत्री प्रदीप जायसवाल के सहयोग के बारे में बताया. साथ ही संगठन के प्रतिनिधि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के सामने मांगों के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा.
इस मौके पर मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा संगठन कि सभी मांगों को 6 महीने में पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमें फक्र हैं कि हमनें इस पवित्र माटी में जन्म लिया हैं, जिस माटी ने प्रदेश को सर्वाधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिए हैं. आज जो भी जिम्मेदारी निभा रहा हूं, इन्ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आशीर्वाद से निभा रहा हूं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सेनानियों की शहादत को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर देशहित में कार्य करने की बात कही.