ETV Bharat / state

लॉकडाउन में टेंट-डेकोरेशन का धंधा चौपट, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण के चलते टेंट, डेकोरेशन वालों का कारोबार चौपट हो गया है, जिसके चलते रोजगार नहीं मिलने से छोटे व्यवसायी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.

Tent decoration business facing lock down effect in balaghat
लॉकडाउन में टेंट डेकोरेशन का धंधा चौपट
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 5:39 PM IST

बालाघाट। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेन्ट एसोसिएशन बालाघाट के तत्वाधान में टेन्ट ऐसोसिएशन परसवाड़ा ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम तहसील नितिन चौधरी को ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश में टेंट कारोबारियों का सीजनल कारोबार चौपट हो गया है, ये पूरा सीजन लॉकडाउन प्रभावित होने की वजह से खत्म हो गया है और लॉकडाउन समाप्त होने पर भीड़ पर भी प्रतिबंध है, ऐसे में व्यापार होना असंभव है.

टेंट हाउस से कई छोटे-बड़े व्यापारी भी जुड़े हुए हैं. जैसे-डीजे, घोड़ा, लाइटिंग, डीजे धुमाल इन सबका व्यवसाय बंद होने से भुखमरी और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. जिसके कारण बैंकों के किश्त और ब्याज, गोदाम दुकान, मकान की राशि का किराया देने में असमर्थ हो गए हैं. सरकार से निवेदन करते हुए सदस्यों ने कहा कि छोटे व्यवसायियों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए सीजनल व्यापार को मदद कर राहत प्रदान किया जाये.
एसोसिएशन की प्रमुख मांगे

1. छोटे व्यापारी जिनका व्यापार गांव-कस्बों में है, जिनके व्यापार की लागत कम है और जिनकी आय भी मजदूरी के बराबर है, उनको सरकार एक लाख का अनुदान दे तो भुखमरी से बच जाएंगे.

2. टेंट का व्यापार सीजनल होता है और पिछला सीजन पूरी तरह चौपट हो गया है. अब आगामी सीजन की चिंता है. लिहाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन को लागू करते हुए शादियों की इजाजत कम से कम 500 व्यक्तियों की दी जाए.

3. छोटे टेंट व्यवसाइयों को जिनका व्यवसाय साल भर में 20 लाख से कम थे. उनके लिए सरकार प्रत्येक सदस्य को 1 लाख रुपए की मदद करे. मदद किसी भी रूप में हो, अगर लोन पहले से है तो उसका ब्याज माफ किया जाए या बिना ब्याज के लोन दिलाया जाए. लोन वापसी की समय अवधि 4 से 5 वर्ष की कम से कम हो.

बालाघाट। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेन्ट एसोसिएशन बालाघाट के तत्वाधान में टेन्ट ऐसोसिएशन परसवाड़ा ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम तहसील नितिन चौधरी को ज्ञापन सौंपा है. एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश में टेंट कारोबारियों का सीजनल कारोबार चौपट हो गया है, ये पूरा सीजन लॉकडाउन प्रभावित होने की वजह से खत्म हो गया है और लॉकडाउन समाप्त होने पर भीड़ पर भी प्रतिबंध है, ऐसे में व्यापार होना असंभव है.

टेंट हाउस से कई छोटे-बड़े व्यापारी भी जुड़े हुए हैं. जैसे-डीजे, घोड़ा, लाइटिंग, डीजे धुमाल इन सबका व्यवसाय बंद होने से भुखमरी और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. जिसके कारण बैंकों के किश्त और ब्याज, गोदाम दुकान, मकान की राशि का किराया देने में असमर्थ हो गए हैं. सरकार से निवेदन करते हुए सदस्यों ने कहा कि छोटे व्यवसायियों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए सीजनल व्यापार को मदद कर राहत प्रदान किया जाये.
एसोसिएशन की प्रमुख मांगे

1. छोटे व्यापारी जिनका व्यापार गांव-कस्बों में है, जिनके व्यापार की लागत कम है और जिनकी आय भी मजदूरी के बराबर है, उनको सरकार एक लाख का अनुदान दे तो भुखमरी से बच जाएंगे.

2. टेंट का व्यापार सीजनल होता है और पिछला सीजन पूरी तरह चौपट हो गया है. अब आगामी सीजन की चिंता है. लिहाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन को लागू करते हुए शादियों की इजाजत कम से कम 500 व्यक्तियों की दी जाए.

3. छोटे टेंट व्यवसाइयों को जिनका व्यवसाय साल भर में 20 लाख से कम थे. उनके लिए सरकार प्रत्येक सदस्य को 1 लाख रुपए की मदद करे. मदद किसी भी रूप में हो, अगर लोन पहले से है तो उसका ब्याज माफ किया जाए या बिना ब्याज के लोन दिलाया जाए. लोन वापसी की समय अवधि 4 से 5 वर्ष की कम से कम हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.