ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, मंजिल तक पहुंचने के लिए मौत से टकरा रहे ग्रामीण - सड़क मार्ग बंद

बालाघाट में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, जबकि टाडा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसके चलते नदी पर बने रपटे को जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पार कर रहे हैं.

लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 3:07 PM IST

बालाघाट। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते लांजी क्षेत्र में बहने वाली टाडा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे नदी के उपर लांजी व सालटेकरी को जोड़ने वाले मार्ग पर बना रपटा डूब गया और रपटे के ऊपर से करीब तीन फीट तक पानी बह रहा है, इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डाल उसे पार कर रहे हैं.

लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर

वहीं टाडा नदी के उफान पर आने के चलते लांजी क्षेत्र का सालटेकरी से संपर्क टूट गया है, जबकि रपटे के पानी में डूब जाने की वजह से सड़क मार्ग भी बंद है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और किसी तरह का कोई सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किया गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि टाडा नदी बालाघाट के लांजी और सालटेकरी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क को क्रॉस करती हुई बहती है. जिसके चलते नदी के लेवल पर एक छोटा रपटा बना हुआ है. जिससे ग्रामीण अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं.

बालाघाट। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते लांजी क्षेत्र में बहने वाली टाडा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे नदी के उपर लांजी व सालटेकरी को जोड़ने वाले मार्ग पर बना रपटा डूब गया और रपटे के ऊपर से करीब तीन फीट तक पानी बह रहा है, इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डाल उसे पार कर रहे हैं.

लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर

वहीं टाडा नदी के उफान पर आने के चलते लांजी क्षेत्र का सालटेकरी से संपर्क टूट गया है, जबकि रपटे के पानी में डूब जाने की वजह से सड़क मार्ग भी बंद है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और किसी तरह का कोई सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किया गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि टाडा नदी बालाघाट के लांजी और सालटेकरी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क को क्रॉस करती हुई बहती है. जिसके चलते नदी के लेवल पर एक छोटा रपटा बना हुआ है. जिससे ग्रामीण अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं.

Intro:बालाघाट।बालाघाट में लगातार हो रही बारिस से जिले के नदी नाले उफान पर है । जिसके कारण लांजी क्षेत्र में बहने वाली टाडा नदी मे बाढ जैसी स्थिति बन गई। इस नदी के उपर बने लांजी व सालेटेकरी मार्ग पर पङने वाला रपटा डूब गया और उस पर से लगभग तीन फीट पानी बहने लगा।  जिसके  चलते राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।। ग्रामिण जान जोखिम मे डाल कर इस रपटा को पार कर रहे है। लगातार जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहै लेकिन प्रशासनिक अधिकारियो की इस ओर कोई ध्यान नहीं है..कभी भी यहाँ पर बङा हाँदसा हो सकता है।  Body: बता दें कि टाडा नदी बालाघाट के लांजी और सालटेकरी मार्ग को जोड़ने वाले सड़क को क्रॉस करती हुई बहती है। जिसके चलते नदी के लेवल में एक छोटा रपटा बना हुआ है  । इस रपटा पर पानी होने के बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उसे पार करने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं। आप  देख सकते हैं कि किस तरह से ग्रामीण रपटा के उपर तेज नदी के धार मेंं से पैदल व दुपहिया वाहन को पानी के बीच से कैसे पार कर रहे हैं। वही मोटरसाइकिल को लकड़ी के सहारे कंधे पर उठाकर 5 लोगो द्वारा मिलकर पार करवाया जा रहा है। Conclusion:टाडा नदी उफान पर आने के कारण लांजी क्षेत्र का सालेटकरी से संपर्क टूट गया है....रपटे पर पानी होने के कारण सङक मार्ग बंद है...आपको बता दूं कि यह उस क्षेत्र के लोगों की मजबूरी है कि अन्य मार्ग नहीं होने से वे वहीं से आवागमन करने बाध्य हैं।  यहां तक शिक्षकों को भी इसी तरह पार करते हुए देखा गया। इस एक्सक्लुसिव वीडियो मे देख सकते है कि लोगों द्वारा कैसे जान जोखिम में डालकर टाडा नदी के रपटा पार कर रहे। पानी का इतना तेज रफ्तार है कि उससे बडा हादसा भी हो सकता हैं।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.