ETV Bharat / state

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप

बालाघाट के जानवा गांव में एक विवाहिता की जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है. इस घटना में मृतका का पति शक के घेरे में है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 1:15 PM IST

बालाघाट। जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के जानवा गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत कुछ जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. मृतक महिला के परिजनों ने पति पर जहर देने का आरोप लगाया है.

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

वहीं जिला अस्पताल थाना पुलिस के ASI लखन भीमटे ने बताया कि मृतका के पति का बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पति के बयान के मुताबिक आम के पेड़ों के गड्ढों में यूरिया खाद के साथ डाले जाने वाले थायमेट कीटनाशक के संपर्क में आने से उसकी पत्नी प्रभा बाई की हालत खराब हो गई और बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि महिला प्रभा बाई और गिरानी लिल्हारे का विवाह 2014 में हुआ था. इनकी दो संतानें भी हैं. एक दिन पहले ग्राम पंचायत जानवा में पंचायत के काम के तहत दोनों पति-पत्नी आम का पौधा लगाने गए हुए थे.
फिलहाल जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एएसआई लखन भीमटे ने बताया कि पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बालाघाट। जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के जानवा गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत कुछ जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. मृतक महिला के परिजनों ने पति पर जहर देने का आरोप लगाया है.

जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

वहीं जिला अस्पताल थाना पुलिस के ASI लखन भीमटे ने बताया कि मृतका के पति का बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पति के बयान के मुताबिक आम के पेड़ों के गड्ढों में यूरिया खाद के साथ डाले जाने वाले थायमेट कीटनाशक के संपर्क में आने से उसकी पत्नी प्रभा बाई की हालत खराब हो गई और बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि महिला प्रभा बाई और गिरानी लिल्हारे का विवाह 2014 में हुआ था. इनकी दो संतानें भी हैं. एक दिन पहले ग्राम पंचायत जानवा में पंचायत के काम के तहत दोनों पति-पत्नी आम का पौधा लगाने गए हुए थे.
फिलहाल जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एएसआई लखन भीमटे ने बताया कि पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:बालाघाट।         बालाघाट के किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम जानवा में एक नवविवाहिता प्रभा बाई लिल्हारे की  जहरीली वस्तु के सेवन से संदेहास्पद मौत हो गई।परिजनों ने दामाद पर ही जहरीली वस्तु खिलाकर मारने का आरोप लगाया है।              Body:इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका प्रभा बाई को जहरीली वस्तु के सेवन करने के चलते  स्वास्थ्य खराब होने पर  जिला अस्पताल  उपचार के लिए लाया गया था  जहा पर  उसकी  मौत हो गई।   अस्पताल पुलिस चौकी ने  शव बरामद कर तहसीलदार की उपस्थिति में  पीएम करा कर  शव परिजनों को सौंप दिया है ।  


बताया गया कि  महिला प्रभा बाई उसका पति गिरानी लिल्हारे  का विवाह वर्ष 2014 में हुआ था । जिनकी दो संतान भी है । 1 दिन पहले ग्राम पंचायत जानवा मे पचायत के काम में आम का पौधे लगाने दोनों पति.पत्नी गए हुए थे । जहां पर पति पत्नी ने काम किया

Conclusion:बताया जाता है कि आम के पेड़ लगाने वाले गड्ढे में यूरिया खाद के साथ थाइमेट कीटनाशक दवाई को भी डलवाया गए था।  समझा जा रहा है कि इस काम के दौरान थायमेट दवा के प्रभाव में आने से महिला अस्वस्थ हो गई और उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।  हालांकि महिला के मायके पक्ष के परिजनों ने दामाद गिरानी पर जहरीली दवाई पिलाई जाने का आरोप लगाया है                                                                                 बाइट.        लखन भीमटे एएसआई जिला अस्पताल चौकी पुलिस।

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.