बालाघाट। सिवनी लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद बोध सिंह भगत का टिकट कटने के बाद पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. सांसद बोध सिंह के बदले ढाल सिंह बिसेन को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कार्यकर्ताओं ने किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बलप्रयोग करना पड़ा.
बता दें कि बालाघाट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी बनाया गया, जिसके बाद क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गए. ढाल सिंह बिसेन को पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का पूरा समर्थन है. इधर बोध सिंह का टिकट कटने से समर्थकों में काफी नाराजगी है. उनके समर्थकों ने रविवार को बीजेपी के जिला कार्यालय में बैठक से पहले ताला लगा दिया और प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन वापस जाओ के नारे लगाए.
इस दौरान भगत और बिसेन के समर्थकों में बहस भी होती रही और कार्यालय का ताला खुलवाने के लिए जमकर संघर्ष भी हुआ. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने प्रर्दशनकारियों को हटवाया. बाद में कार्यालय का ताला तोड़कर 4 घंटे देरी से बैठक शुरू कराई गई.