ETV Bharat / state

शिक्षक बनने का सपना टूटने पर परीक्षार्थियों ने खोला मोर्चा, व्यापम पर लगाये गंभीर आरोप

फेल होने वाले परीक्षार्थीयों ने मांग की है कि रिजल्ट रद्द किया जाए और दोबारा एग्जाम देने का उन्हें मौका मिले. इसके अलावा उन्होंने पासिंग अंक को पचास प्रतिशत से कम करने की मांग भी की. छात्रों ने आरोप लगाते हुये कहा कि जीव विज्ञान के पेपर में आउट ऑफ कोर्स से सवाल पूछे गये थे.

author img

By

Published : Feb 10, 2019, 6:16 PM IST

प्रदर्शन करते परीक्षार्थी

बालाघाट। प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड ने शिक्षक वर्ग एक की पात्रता के लिये जीव विज्ञान का एक पेपर लिया था, जिसमें फेल होने पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका आरोप है कि प्रश्नपत्र में जो प्रश्न आये थे, वो इतने हाईलेवल के थे कि उनको समझ पाना मुश्किल था. यही वजह रही कि पेपर देने वालों में से महज दस प्रतिशत छात्र ही पास हो सके, लिहाजा फेल होने वाले छात्र सड़क पर उतरे और विरोध किया.

वीडियो
undefined


फेल होने वाले परीक्षार्थीयों ने मांग की है कि रिजल्ट रद्द किया जाए और दोबारा एग्जाम देने का उन्हें मौका मिले. इसके अलावा उन्होंने पासिंग अंक को पचास प्रतिशत से कम करने की मांग भी की. छात्रों ने आरोप लगाते हुये कहा कि जीव विज्ञान के पेपर में आउट ऑफ कोर्स से सवाल पूछे गये थे.


इस पूरे मामले में उन्होंने पीईबी और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं अपर कलेक्ट ने इस मामले में व्यापम का निर्णय आने की बात कही. परीक्षा पिछली तीन फरवारी को हुई थी, जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिये प्रदेश भर के परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. लेकिन, हाईलेवल और आउट ऑफ कोर्स से प्रश्न होने पर अधिकतर छात्रों का शिक्षक बनने का सपना अधूरा रह गया.

बालाघाट। प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड ने शिक्षक वर्ग एक की पात्रता के लिये जीव विज्ञान का एक पेपर लिया था, जिसमें फेल होने पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका आरोप है कि प्रश्नपत्र में जो प्रश्न आये थे, वो इतने हाईलेवल के थे कि उनको समझ पाना मुश्किल था. यही वजह रही कि पेपर देने वालों में से महज दस प्रतिशत छात्र ही पास हो सके, लिहाजा फेल होने वाले छात्र सड़क पर उतरे और विरोध किया.

वीडियो
undefined


फेल होने वाले परीक्षार्थीयों ने मांग की है कि रिजल्ट रद्द किया जाए और दोबारा एग्जाम देने का उन्हें मौका मिले. इसके अलावा उन्होंने पासिंग अंक को पचास प्रतिशत से कम करने की मांग भी की. छात्रों ने आरोप लगाते हुये कहा कि जीव विज्ञान के पेपर में आउट ऑफ कोर्स से सवाल पूछे गये थे.


इस पूरे मामले में उन्होंने पीईबी और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं अपर कलेक्ट ने इस मामले में व्यापम का निर्णय आने की बात कही. परीक्षा पिछली तीन फरवारी को हुई थी, जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिये प्रदेश भर के परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. लेकिन, हाईलेवल और आउट ऑफ कोर्स से प्रश्न होने पर अधिकतर छात्रों का शिक्षक बनने का सपना अधूरा रह गया.

Intro:बालाघाट। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड{ व्यापम} द्वारा विगत 3 फरवरी को बालाघाट सहित पूरे प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 के पात्रता के लिए जीव विज्ञान का पेपर लिया गया था लेकिन यह देखा गया कि 10% परीक्षार्थी ही पास हो सके शिक्षक वर्ग 1 के लिए परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों ने जीव विज्ञान का पेपर में प्रश्न पत्र आउट ऑफ कोर्स होने का आरोप लगाते हुए विरोध में रोड पर उतरने का फैसला किया है पी ई बी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


Body:आपको बता दूं कि बालाघाट सहित पूरे प्रदेश में 3 फरवरी को शिक्षक वर्ग 1 का जीव विज्ञान के लिए परीक्षा पीईबी द्वारा ऑनलाइन लिया गया था जिसमें हजारों परीक्षार्थी शिक्षक बनने कि सपना संजोए परीक्षा देने के लिए बैठे थे लेकिन जैसे ही परीक्षार्थी प्रश्न पत्र देखा उनके होश उड़ गए जो प्रश्न पत्र में प्रश्न पूछे गए थे वह आउट ऑफ कोर्स के साथ ही बहुत ही हाई लेवल का प्रश्न था। परीक्षार्थियों ने काफी कोशिश किया, प्रश्न हल करने का लेकिन हल करने में सफल नहीं हो पाए जिसका असर यह हुआ कि 100 में से 90% परीक्षार्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं कर सके और उनका शिक्षक बनने का सपना सपना ही रह गया।
परीक्षार्थी करिश्मा नागेश्वर का कहना है कि पी ई बी ने जो जीव विज्ञान के पेपर में प्रश्न पूछे गए थे वह बहुत ही हाई लेवल का था साथ ही आउट ऑफ कोर्स प्रश्न पूछे गए थे परीक्षार्थियों ने ने कहा कि शिक्षक बनने का सपना संजोए काफी सालों से इसकी तैयारी कर रहे थे लेकिन प्रश्न स्नातक स्तर का ना होने और प्रश्नों का आकार बड़ा होने के कारण परीक्षार्थी प्रश्न को समझ तक नहीं पाए जिसके कारण ऐसे हालात बनी की परीक्षार्थी प्रश्नों का हल ना कर पाने कारण पात्रता परीक्षा पास नहीं कर सके।


Conclusion: परीक्षार्थी अब पीईबी के खिलाफ रोड पर मोर्चा खोलने की तैयारी में है आपको बता दूं कि पी ई बी के खिलाफ परीक्षार्थी रोड पर उतरकर अपर कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें परीक्षार्थियों ने मांग की है कि पी ई बी जीव विज्ञान का पूर्व लिया गया पेपर निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा कराएं या उत्तीर्ण का प्रतिशत 50% से घटाकर 45% करने की मांग किया है जिससे कि उनका सपना शिक्षक बनने का पूरा हो सके।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.