बालाघाट। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को बालाघाट में छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के सभी छात्र और शिक्षक ने देर शाम हाथों में मोमबत्तियां लेकर पूरे शहर में घूमते हुए जय स्तम्भ चौक पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान छात्रों ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये.
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ दिवाकर सिंह के मौजूदगी में यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मंगलवार देर शाम हाथों में मोमबत्ती लेकर निकले. एक रैली के रूप में पूरे शहर का भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राएं आतंकी हमले का विरोध करते किया. और जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. उसके बाद रैली जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुआ जहां पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति दिवाकर सिंह ने कहा कि वे सभी आतंकी हमले का पुरजोर विरोध करते हैं. केंद्र सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कारगर कदम उठाते हुए जिम्मेदार के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. बता दें 14 फरवरी के दिन जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने आंतकवादी हमले को अंजाम दिया था. जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे. और इसके बाद से पूरे देश में लोग पाकिस्तान और पाक समर्थित आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.