ETV Bharat / state

अध्यापकों ने किया खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान, संविलियन पर जताया आभार

वारासिवनी में जिला स्तरीय अध्यापक संवर्ग ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस दौरान अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं मंत्री जी ने कहा कि सरकार अपने सभी वादों पर अमल करेगी.

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 3:30 PM IST

अध्यापक संवर्ग ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का किया सम्मान

बालाघाट। वारासिवनी में जिला स्तरीय अध्यापक संवर्ग ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस दौरान अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद मंत्री जायसवाल ने अध्यापकों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

अध्यापक संवर्ग ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का किया सम्मान


मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किए वादों के अनुसार अध्यापकों के हित में कई निर्णय लिए. इसमें अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा के माध्यम से शिक्षा विभाग में संविलियन के तहत नियमित अध्यापकों को सारे लाभ दिए और दूरदराज में काम कर रहे अध्यापकों का ट्रांसफर किया गया. जिससे प्रदेश के अध्यापक सरकार के दिए गए लाभों से खुश हैं. अपनी खुशी जाहिर करते हुए अध्यापक साथियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सरकार के तमाम मंत्रियों के स्वागत की श्रृंखला में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया.


मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में करीब 950 बिंदु लिखे हैं, जिस पर सरकार अपने एक-एक बिंदु को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र को मंत्री मिला है और वह प्रदेश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

बालाघाट। वारासिवनी में जिला स्तरीय अध्यापक संवर्ग ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस दौरान अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद मंत्री जायसवाल ने अध्यापकों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

अध्यापक संवर्ग ने कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का किया सम्मान


मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किए वादों के अनुसार अध्यापकों के हित में कई निर्णय लिए. इसमें अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा के माध्यम से शिक्षा विभाग में संविलियन के तहत नियमित अध्यापकों को सारे लाभ दिए और दूरदराज में काम कर रहे अध्यापकों का ट्रांसफर किया गया. जिससे प्रदेश के अध्यापक सरकार के दिए गए लाभों से खुश हैं. अपनी खुशी जाहिर करते हुए अध्यापक साथियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सरकार के तमाम मंत्रियों के स्वागत की श्रृंखला में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया.


मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में करीब 950 बिंदु लिखे हैं, जिस पर सरकार अपने एक-एक बिंदु को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र को मंत्री मिला है और वह प्रदेश का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Intro:अध्यापक संघ ने किया खनिज मंत्री जायसवाल का अभिनंदन
शिक्षा विभाग में संविलियन पर जताया आभार
बिना राशि लिए हुए 35 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण-जायसवाल
वारासिवनी(बालाघाट )- जिला स्तरीय अध्यापक संवर्ग संघ द्वारा स्थानीय आम्बेडकर भवन में सरकार द्वारा कम समय में शिक्षा विभाग में उनके संविलियन को लेकर आज प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यापक संघ द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं, पुष्पगुच्छ व बैच लगाकर किया गया। उसके बाद संघ पदाधिकारी ने प्रतिवेदन के माध्यम से मंत्री श्री जायसवाल के समक्ष स्थानीय एवं प्रादेशिक मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर मंत्री श्री जायसवाल द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
विदित हो कि पिछले 15 वर्षो बाद मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करते हुए अध्यापकों के हित मेें सरकार द्वारा अनेक निर्णय लिए गए। जिसमें अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा के माध्यम से शिक्षा विभाग में संविलियन, जिसके तहत उन्हें नियमित शिक्षकों जैसे सारे लाभ दिए जायेगे, वहीं शिक्षकों की पारदर्शी स्थानांतरण नीति के तहत दूरदराज में कार्य कर रहे शिक्षकों एवं अध्यापकों का स्थानांतरण किया गया। जिससे खुश होकर वारासिवनी खैरलांजी के अध्यापक साथियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सरकार के तमाम मंत्रियों के स्वागत की श्रृंखला में मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से शिक्षकों के तबादले नहीं किए गए थे। जिससे बाहर ड्यूटी करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन मध्यप्रदेश में कमलनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने अपने वचन पत्र में किए गए वादों को 6 महीने में ही पूरा किया और प्रदेश में करीब 35 हजार शिक्षकों के तबादले बिना पैसे लिए किए गए, जो बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कुछ शिक्षकों को उनके पसंदीदा स्थान ना मिलने पर कहा कि कुछ विसंगतियॉ हुई है, लेकिन इन्हें जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिला सरकार के माध्यम से जिले के अंतर्गत स्थानांतरण की प्रक्रिया होगी। जिसमें दूरदराज में कार्य कर रहे शिक्षक साथी अपने घर के पास स्वेच्छा से स्थानांतरण करवा पाऐंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भावी पीढ़ी के निर्माण का दायित्व सौंपा गया हैं, जिसे आप अनुशासन में रहकर पूरा करें, एैसी अपेक्षा सरकार द्वारा आपसे की जाती है। वहीं आप बच्चों को अपने अनुशासन पर रखकर प्रदेश का नाम देश में रौशन करें।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में करीब 950 बिंदू लिखे गए हैं। जिस पर सरकार द्वारा एक-एक बिंदू पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र को मंत्री मिला हैं, जिस विपरीत परिस्थितियों में जनता ने उन्हें जीताकर लाया हैं, उनकी उस अपेक्षा में खरा उतरने का प्रयास करूॅगा और पूरे प्रदेश को विकासशील प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोडूॅगा।

इस समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नंदकिशोर सुराना, डां. राम वर्मा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल डोंगरे, नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, ब्लांक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजेश्वर पटले, ब्लांक कांग्रेस कमेटी खैरलांजी अध्यक्ष गोकुल प्रसाद गौतम, मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित सैकड़ों अध्यापक एवं शिक्षक संवर्ग के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
------------------------Body:उदबोधन प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.