बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के गृह जिले बालाघाट में रेत का अवैध खनन जारी है. रेत माफिया लगातार नदी से रेत निकाल रहे हैं. किरनापुर एसडीएम आयुषी जैन ने छापामार कार्रवाई करते हुये लाखों रुपये की 80 ट्रॉली अवैध रेत को जब्त किया है.
प्रदेश में नई खनिज नीति लागू करने के बाद भी जिले में रेत का अवैध खनन जारी है. एसडीएम आयुषी जैन ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी की किरनापुर के मंगोलिखुर्द शमशान घाट के पास नदी से रेत निकालकर अवैध डंप किया गया है. सूचना के आधार पर एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए किरनापुर जनपद के मोंगली खुर्द गांव से 240 घन मीटर (80 ट्रॉली) अवैध भंडारित रेत को जब्त किया है.
एसडीएन ने जब्त की गई अवैध रेत का मौके पर पंचनामा बनाते हुए ग्राम पंचायत सचिव की सुपुर्दगी में रेत सौंप दी गई है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह रैत किसके द्वारा भंडारित की जाती थी. ग्रामीणों का कहना है कि देर रात रेत माफिया मशीन लगाकर नदी से रेत निकालते हैं.