ETV Bharat / state

युवक की मौत से पैदा हुए कई सवाल, पुलिस कर रही जांच - युवक की संदिग्ध मौत

बालाघाट में एक युवक की मौत हो गई, उसकी मौत के बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

questions-arose-on-the-suspicious-death-of-the-young-man
युवक की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 12:34 PM IST

बालाघाट। जिले के लालबर्रा में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक ओर परिजन युवक की हत्या होने का आरोप लगा रहें है, तो वहीं युवक के साथ वालों का कहना है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है वहीं युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.

युवक की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल

मृतक के रिश्तेदार राजेश चन्देले ने बताया कि युवक चाचा के घर लालबर्रा आया हुआ था. रात में वह कुछ युवकों के साथ बाहर गया था, लालबर्रा टीआई एमआर रोमड़े ने मृतक के परिजनों को खबर देते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देर रात 4-5 युवक अंकुश को अस्पताल लेकर आए थे वह बुरी तरह घायल हालात में था जिसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि खेत की झोपड़ी में सभी शराब पी रहे थे, तभी अंकुश पास के ट्रांसफॉर्मर के पास गया जहां उसे करेंट लगा और वह घायल हो गया. जब मामले की पूरी तरह जांच की गई तो पता चला की यह सभी युवक विद्युत विभाग की तार चुराने का काम करते थे वहीं अकुंश पहली बार इनके साथ गया था, तभी युवक ने तार काटा और उसे करंट लग गया. युवकों के पास से चोरी किये गए तार के बंडल बरामद किए गए हैं.

वहीं मामला तब संदेहास्पद हो गया जब लालबर्रा विद्युत विभाग के हेड लाइनमेन एल.आर.खोबते ने बताया कि जिस विद्युत लाइन के बारे में युवक बता रहे हैं वह एक साल से बंद है. जिसके बाद युवकों के बयान गलत और परिजनों के आरोप सही लग रहे है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में गंभीरता से जुट गई है.

बालाघाट। जिले के लालबर्रा में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक ओर परिजन युवक की हत्या होने का आरोप लगा रहें है, तो वहीं युवक के साथ वालों का कहना है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है वहीं युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.

युवक की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल

मृतक के रिश्तेदार राजेश चन्देले ने बताया कि युवक चाचा के घर लालबर्रा आया हुआ था. रात में वह कुछ युवकों के साथ बाहर गया था, लालबर्रा टीआई एमआर रोमड़े ने मृतक के परिजनों को खबर देते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देर रात 4-5 युवक अंकुश को अस्पताल लेकर आए थे वह बुरी तरह घायल हालात में था जिसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि खेत की झोपड़ी में सभी शराब पी रहे थे, तभी अंकुश पास के ट्रांसफॉर्मर के पास गया जहां उसे करेंट लगा और वह घायल हो गया. जब मामले की पूरी तरह जांच की गई तो पता चला की यह सभी युवक विद्युत विभाग की तार चुराने का काम करते थे वहीं अकुंश पहली बार इनके साथ गया था, तभी युवक ने तार काटा और उसे करंट लग गया. युवकों के पास से चोरी किये गए तार के बंडल बरामद किए गए हैं.

वहीं मामला तब संदेहास्पद हो गया जब लालबर्रा विद्युत विभाग के हेड लाइनमेन एल.आर.खोबते ने बताया कि जिस विद्युत लाइन के बारे में युवक बता रहे हैं वह एक साल से बंद है. जिसके बाद युवकों के बयान गलत और परिजनों के आरोप सही लग रहे है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में गंभीरता से जुट गई है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.