बालाघाट। प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होने ही वाला है. ऐसे में सभी पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत इस प्रकार के अंतिम दिन झौंक दी है. इसी क्रम में बालाघाट जिले की विधानसभा कटंगी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप प्रत्याशी के लिये रोड शो किया. वैसे तो कटंगी में 14 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड-शो आयोजित था. लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल कटंगी नहीं पहुंचे सके. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी निर्धारित कार्यक्रम से देरी से पहुंचे.
18 सालों से मामा ने जुमलेबाजी की: कटंगी में पंजाब सीएम भगवंत मान ने रोड शो किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. रोड-शो श्रीकृष्ण मंदिर, सिवनी रोड से की और कटंगी के प्रमुख मार्गों से होकर बस स्टैंड पहुंची. जहां रोड-शो का समापन किया गया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से बालाघाट और कटंगी के प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा. यहां रोड-शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के लिए पांच साल में एक ही पर्व आता है, जिस पर्व पर हमें केवल 9 घंटे का समय मिलता है. जब हम अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं. इस बार हमें अपने परिवार की खुशहाली को देखकर वोट करना है. साढ़े 18 सालों तक मामा यहां रहे और जुमलेबाजी करते रहे हैं, लेकिन इस बार हमें जुमलेबाजी में नहीं पड़ना है.
कमल को साफ करना है: पंजाब सीएम ने कहा कि इनका कोई दीन-ईमान नहीं है. यह लोगों को आपस में लड़ाते है. जब से अरविंद केजरीवाल की झाडु ने रंग दिखाया है. तब से इनके नेता कम से कम हेलीकॉप्टर से उतरकर जनता के पास आने लगे है. प्रदेश में यदि आप की सरकार बनती है तो निश्चित ही हम घर-घर रोजगार देने के साथ ही 24 घंटे बिजली देने और भ्रष्टाचार जैसे बीमारी को खत्म करने का काम करेंगे. रोजगार पर हमने काम किया और महज डेढ़ साल में पंजाब में 37568 लोगों को सरकारी नौकरी दी. सरकारों के पास पैसे की नहीं नीयत की कमी होती है, हमने दिल्ली और पंजाब में झाडु से कीचड़ में काम करने वाले कमल को उगने ही नहीं दिया. झाडु से ऐसी कीचड़ की सफाई की कि कमल उग नहीं सका. मध्यप्रदेश में भी हमें ऐसे ही कीचड़ को साफ करना ताकि कमल उग ना सके.
घर आती लक्ष्मी को ठुकराना मत, यह तुम्हारा ही माल है: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि चुनाव के शोरगुल प्रचार के खत्म होने के बाद कीचड़ के कमल वाले अपना सारा बारूद निकालेंगे. आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मना मत करना, घर आती लक्ष्मी को ठुकराना मत, क्योंकि यह आपका ही माल है, इनके पास कहां का माल है लेकिन वोट देते समय झाडु को देखकर देना ताकि अपने क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जा सको.
बालाघाट में कैसा है मुकाबला: बालाघाट जिले की कटंगी विधानसभा में फिलहाल त्रिकोणीय मुकाबला देखने मिल रहा है. जबकि पिछली बार यहां से कांग्रेस ने फतह हासिल की थी. बहरहाल यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और आप के भगवंत मान ने जनसभा व रैली की है, लेकिन अबकी बार यहां जनता किसे समर्थन देती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.