बालाघाट। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी को समर्थन देने वाले वारासिवनी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को राज्य खनिज निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया है. कमलनाथ सरकार में प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री रह चुके हैं, बीजेपी सरकार बनने के समय उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया था, लिहाजा उन्हें राज्य खनिज निगम लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
जिसके बाद उन्होंने अधूरे कामों को पूरा करना ही अपना लक्ष्य बताया है. मीडिया से चर्चा करते हुये उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये बीजेपी सरकार के साथ जाने का निर्णय लिया था. खनिज विकास निगम का अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने बीजेपी को धन्यवाद दिया. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वह किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे.
प्रदीप जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज जैसे और अन्य अधूरे कार्य पूरे करा सकूं. इसलिये भाजपा सरकार को समर्थन दिया है. वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में महाविद्यालय के सभी पोस्ट ग्रेजुएशन विषयों सहित आईटीआई और अन्य कार्य मेरी प्राथमिकता हैं. उन्होंने इस सबके लिये वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र की जनता को बधाई दी और कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें चुना है उस पर वे पूरा खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
सिंधिया खेमे की वजह से जायसवाल को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाया था, लेकिन उनके धैर्य को देखते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें खनिज निगम का अध्यक्ष बनाकर उनको तोहफा दिया है. कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. समर्थकों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई है.