बालाघाट। जिले के जानपुर ग्राम पंचायत के सारसडोल में हाल ही बनाए गए तालाब जोरदार बारिश में फूट गया. इस तालाब को किसानों के लिए बनाया गया था. जिससे वो अपने खेतों में सिंचाई और मछली पालन कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके.
ग्राम पंचायत जानपुर के सारसडोल में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत लघु तालाब का निर्माण किया जा रहा था, पंचायत ने इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने के प्रति रुचि नहीं दिखाई. जिसके चलते अभी हाल ही में हुई बारिश से तालाब फूट गया, जिसकी वजह से अब तक जो भी कार्य किया गया था वो भी पानी के साथ बह गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की तरफ से करवाया गया निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर का था, पैसे पूरे निकाल लिए गए लेकिन काम पूरा नहीं किया गया.