ETV Bharat / state

बारिश में फूटा तालाब, ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप - बालाघाट में लघु तालाब निर्माण कार्य

ग्राम पंचायत जानपुर के सारसडोल में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत लघु तालाब का निर्माण किया जा रहा था. अभी हाल ही में हुई बारिश से तालाब फूट गया.

बारिश में फूटा तालाब
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 5:13 PM IST

बालाघाट। जिले के जानपुर ग्राम पंचायत के सारसडोल में हाल ही बनाए गए तालाब जोरदार बारिश में फूट गया. इस तालाब को किसानों के लिए बनाया गया था. जिससे वो अपने खेतों में सिंचाई और मछली पालन कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके.

बारिश में फूटा तालाब

ग्राम पंचायत जानपुर के सारसडोल में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत लघु तालाब का निर्माण किया जा रहा था, पंचायत ने इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने के प्रति रुचि नहीं दिखाई. जिसके चलते अभी हाल ही में हुई बारिश से तालाब फूट गया, जिसकी वजह से अब तक जो भी कार्य किया गया था वो भी पानी के साथ बह गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की तरफ से करवाया गया निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर का था, पैसे पूरे निकाल लिए गए लेकिन काम पूरा नहीं किया गया.

बालाघाट। जिले के जानपुर ग्राम पंचायत के सारसडोल में हाल ही बनाए गए तालाब जोरदार बारिश में फूट गया. इस तालाब को किसानों के लिए बनाया गया था. जिससे वो अपने खेतों में सिंचाई और मछली पालन कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके.

बारिश में फूटा तालाब

ग्राम पंचायत जानपुर के सारसडोल में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत लघु तालाब का निर्माण किया जा रहा था, पंचायत ने इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने के प्रति रुचि नहीं दिखाई. जिसके चलते अभी हाल ही में हुई बारिश से तालाब फूट गया, जिसकी वजह से अब तक जो भी कार्य किया गया था वो भी पानी के साथ बह गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की तरफ से करवाया गया निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर का था, पैसे पूरे निकाल लिए गए लेकिन काम पूरा नहीं किया गया.

Intro:बालाघाट। बालाघाट के बिरसा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जानपुर के सारसडोल में हाल ही में बनाए गए लघु तालाब पहली बारिश में ही फूट गया। जिसके चलते हितग्राही को काफी नुकसानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत द्वारा इस तालाब का निर्माण बारिस के पूर्व ही निर्माण कराया था जिससे कि हितग्राही इस तालाब के पानी से खेतों में फसलो की सिचाई कर व मछली पालन करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके लेकिन यह मंसूबा ग्रामिण किसान की पुरी न हो सकी जैसे ही बारिस का पानी तालाब में भरा तालाब फूट गया और तालाब में भरा पानी भी बह गया...अब हालात यह है कि किसान को यह डर सता रहा है कि अब उसकी रोजी रोटी कैसे साल भर चलेगी....परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकेगा.... वहीं इस कार्य से पंचायत के घटिया निर्माण कार्य की पोल खोलकर रख दी है... Body:जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जानपुर के सारसडोल में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लघु तालाब का निर्माण ग्राम पंचायत जानपुर द्वारा किया गया था हालाकी कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है इस अधूरे निर्माण कार्य ग्राम के सेखसिह बैगा के यहां दो लाख 88 हजार में कराया गया था। तालाब के पास एक सूचना बोर्ड लगा है लेकिन पंचायत ने इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने के प्रति रुचि नहीं दिखाई जिसके चलते अभी हाल ही में हुई बारिश से तालाब फूट गया और जो बारिश का पानी रुका हुआ था वह भी पूरी तरह बह गया। बैगा हितग्राही द्वारा अपने खेत की फसल को पकाने और मछली पालन के संदर्भ में देखा गया सपना चूर हो गया । हितग्राही की पत्नी समारिन बाई ने बताया कि तालाब का निर्माण घटिया स्तर का हुआ है। काम के नाम पर ग्राम पंचायत में पूरी राशि निकाल ली है जबकि उनका तालाब अभी तक अधूरा है इस तरह पंचायत द्वारा कराए गए मनरेगा के अंतर्गत लघु तालाब का निर्माण कार्य एक बारिश भी सहा नहीं सका और टूट गया है ।। Conclusion:वही इस मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव मिडिया के सामने आने से इंकार कर दिया....जिससे यह साफ जाहिर है कि ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी बन कर किस प्रकार घटिया निर्माण कर रही है....वही जिम्मेदार प्रशासनिक आला अधिकारी अवकाश का बहाना बनाकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया...

बाइट समरीन बाई हितग्राही की पत्नी।।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Aug 12, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.