बालाघाट। वारासिवनी पुलिस ने मंगेझरी गांव में हुई चोरी के आरोपी को दो दिन में धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सामान को जब्त कर लिया है. आरोपी पर धारा 379, 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया.
जांच अधिकारी एएसआई कलशराम उइके ने बताया कि घटना किमंगेझरी गांव के सालईटोला का है. घटना के वक्त दोनों ही घर खाली थे. दोनों घरों के लोग खेत पर काम करने गए थे. घरों पर ताक लगाए बैठे आरोपी दिलीप खेमचंद कुंभरे ने मौका पाकर 10 अगस्त की दोपहर को घटना को अंजाम दिया था. चोर ने घरों से पानी की मशीन, पाइप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, धान सहित 7 हजार रुपए की चोरी की थी, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए सामानों को जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.