बालाघाट। जंपरसवाड़ा के जंगल में मिला अधजला शव के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. साथ ही मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकी एक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की प्रेम प्रसंग के चलते आरोपीयों ने महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.
11 जनवरी को मिला था शव
11 जनवरी को घने जंगल में पुलिस को अधजले शव के मिलने की सूचना मिली थी, जोकी 90 फीसदी जल चुकी थी, ऐसे में उसकी शिनाख्त करना ही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसकी शिनाख्त कर ली. हालांकि शिनाख्त के बाद भी मामले की गुत्थी को सुलझाना कम चुनौतीपूर्ण नहीं था, लेकिन परसवाड़ा पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर साईबर सेल की मदद से आखिरकार आरोपियों तक पहुचने में सफलता हासिल कर ली.
शादी के पूर्व थे महिला के प्रेम संबंध
मृतिका का सिवनी के रहने वाले मुख्य आरोपी(फरार) से शादी के पूर्व प्रेम प्रसंग था. दोनों की शादी अलग अलग हो जाने के बाद भी इनके बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा, जबकि वर्तमान में मृतिका के बच्चे हैं, और आरोपी के भी दो बच्चे हैं. जानकारी के अनुसार मृतिका आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते आरोपी ने अपने साले के साथ बड़गांव के जंगल में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और पेट्रोल डालकर जला दिया.
जबलपुर से मृतिका ऐसे पंहुची परसवाड़ा
जानकारी अनुसार जब मृतिका आरोपी से शादी को लेकर दबाव बनाने लगी तब आरोपी ने उसे फोन कर जबलपुर से नैनपुर बुलाया और फिर वहां से उसे मोटरसाईकल से कुरेण्डा ले गया, जहां उसका साला इंतजार कर रहा था. वहीं दोनों ने मिलकर पहले उसके सर में पत्थर से वार किया और उसकी मौत हो जाने पर उसे जला दिया, लेकिन इसमें महिला का एक पैर और एक हाथ जलने से बच गया, जिनमें लिखे नाम के आधार पर उसकी पहचान हो सकी.
अभी भी बाकी कुछ सवालों के जवाब
मृतिका के पति के अनुसार वह 9 जनवरी को घर से नगदी करीब और जेवरात लेकर निकली थी, हालांकि रूपयों और जेवरात को लेकर गिरफ्तार आरोपी ने कुछ नही बताया. हलांकि संदिग्ध हालत में मिला युवती का अधजला शव किसी और घटना की ओर इशारा कर रहा है, जिसे लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी है.