बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बीती रात जुआ फड़ पर छापा मारा, जहां से जुआ खेलते हुए 9 जुआरियों को 55 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से जुआ फड़ चलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
वारासिवनी थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिरों से सूचना मिली थी कि डोंगरिया क्षेत्र में स्थित ग्रीन वैली स्कूल के पीछे जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद वहां अपनी टीम के साथ पहुंचकर घेराबंदी की. जहां से उन्हें 9 जुआरियों को ताश के पत्तों और 55 हजार रुपये नकदी के साथ पकड़ा.
बालाघाट में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार - police caught gamblers
वारासिवनी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तास के पत्तों सहित 55 हजार रुपये नकद भी बरामद किया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने सभी जुआरियों को मुचलके पर छोड़ दिया.
बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बीती रात जुआ फड़ पर छापा मारा, जहां से जुआ खेलते हुए 9 जुआरियों को 55 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से जुआ फड़ चलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
वारासिवनी थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिरों से सूचना मिली थी कि डोंगरिया क्षेत्र में स्थित ग्रीन वैली स्कूल के पीछे जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद वहां अपनी टीम के साथ पहुंचकर घेराबंदी की. जहां से उन्हें 9 जुआरियों को ताश के पत्तों और 55 हजार रुपये नकदी के साथ पकड़ा.
Body: वारासिवनी थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि उन्हें मुखबिरों से
सूचना मिली थी कि डोंगरिया में स्थित ग्रीन वैली स्कूल के पीछे जुआ चल
रहा है। जिस पर उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ वहॉ की घेराबंदी की और
9 जुआरियों को ताश के 52 पत्तों और 55 हजार रुपये की नगद राशि के साथ
पकड़ा।
उन्होंने बताया कि सभी 9 जुआरी क्रमश: आदिल खान पिता मोहम्मद नईम खान,
मोहम्मद फयाज पिता असलम, शफकत पिता अब्दुल हक, जावेद पिता रसीद खान,
इसलाक पिता शेख उस्मान, असलम पिता शफीक खान, रितु राज पिता तिलक चंद
मोहरे, बसकुराम पिता पारुमल वाधवानी, अज्जू सत्तार गनी ग्राम गर्रा
बालाघाट के निवासी है।
Conclusion:इन आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मुचलका
जमानत पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जुआरियों व सटोरियों के
खिलाफ लगातार कार्यवाही की जावेगी। जब तक कि वारासिवनी थाना क्षेत्र
जुआरियों व सटोरियों से मुक्त ना हो जाये।
बाईट अनुराग प्रकाश थाना प्रभारी वारासिवनी बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट