बालाघाट। लांजी स्थित वारी के खराड़ी जलाशय में स्थित मांपांढरी पाठ दरबार में शनिवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन और हिंदू नववर्ष के मौके पर आस्था का मेला लगाया गया, जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. दरबार में 111 फीट ध्वजार्पण कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचीं सुप्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ आकर्षण का केंद्र रहीं. कार्यक्रम स्थल में उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में हुजूम उमड़ा.
लांजी पहुंची नेहा कक्कड़: मंदिर के ध्वजारोहण और माता के मंदिर में पंहुचे भक्तों ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर गवाह बने लोगों के लिए भी यह यादगार पल बन गया. तहसील के प्रसिद्ध वारी मंदिर में सुबह माता की आरती के साथ ही दीप ज्योति कलश प्रज्जवलित कर वारी ग्राम का भ्रमण कराया गया. इस दौरान गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. वहीं इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हिना कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व विधायक किशोर समरिते समेत अनेक श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे.
जोधपुर पहुंचीं सिंगर नेहा कक्कड़, रॉयल वेडिंग में देंगी परफॉर्मेंस
पालकी पर बैठकर मंदिर का किया भ्रमण: आस्था के मेला कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक कैलाश शंकर हुड़मे ने की. वहीं गायिका नेहा कक्कड़ को पालकी पर बैठाकर मंदिर तक लाया गया, जहां उन्होंने माता रानी के चरणों में सर झुकाकर आशीर्वाद लिया. उसके उपरांत कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां मंच से ही नेहा कक्कड़ ने भक्तों प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए तू कितनी अच्छी है मां... गीत की प्रस्तुति दी. इस दौरान उनकी सुरीली आवाज को सुनकर भक्तजन झूम उठे. माता रानी के जयकारे लगाते रहे. (Playback Singer Neha Kakkar Reached Balaghat)