ETV Bharat / state

चीतल का शिकार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, दबिश के दौरान सींग बरामद - बालाघाट समाचार

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सख्श को चीतल का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, आरोपी के घर से दबिश के दौरान चीतल की सींग और सिर भी पुलिस ने बरामद किया है.

चीतल का सिंग घर मे रखने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 12:20 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब आरोपी के घर पर छापा मारा तो मौके से चीतल की सींग और सिर बरामद किया, जिसे कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

चीतल का शिकार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

वन परिक्षेत्र के अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गर्रा गांव के संजय काशीराम भेटवार के घर से चीतल का सिर और सींग बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. बरामदगी के दौरान अधिकारियों को चीतल का एक सींग कटी हुई मिली. आरोपी ने बताया कि उसने सींग का इस्तेमाल गुनियादाई नामक बीमारी के इलाज में किया है.

बालाघाट। वारासिवनी वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब आरोपी के घर पर छापा मारा तो मौके से चीतल की सींग और सिर बरामद किया, जिसे कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

चीतल का शिकार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

वन परिक्षेत्र के अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गर्रा गांव के संजय काशीराम भेटवार के घर से चीतल का सिर और सींग बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. बरामदगी के दौरान अधिकारियों को चीतल का एक सींग कटी हुई मिली. आरोपी ने बताया कि उसने सींग का इस्तेमाल गुनियादाई नामक बीमारी के इलाज में किया है.

Intro: वन्यप्राणी चीतल का सिंग घर मे रखने के आरोप में एक गिरफ्तार घर के सन्दूक में छिपा कर रखा था चीतल का सिंग
वारासिवनी( बालाघाट)- वारासिवनी वन परिक्षेत्र के परिक्षेत्र सहायक व्रत कनकी के गर्रा से वन्यप्राणी चीतल के सींग को अवैध रूप से घर मे रखने के आरोप में एक युवक को चीतल के सींग सहित वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया हैं। मामले पर जानकारी देते हुए वारासिवनी वन परिक्षेत्र के अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि मुखबिर से आज सुबह सूचना मिली कि गर्रा गांव निवासी संजय काशीराम भेटवार 23 वर्ष के घर मे चीतल का सिर और उसका सिंग रखा हुआ हैं जिसके बाद उनके द्वारा सहायक परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के घर मे दबिश देकर उससे पूछताछ की गई तब आरोपी ने बताया कि उसे तीन माह पूर्व
जंगल में चीतल का सिर और सिंग मिला था जिसे उसने घर मे लाकर पेटी में रखा हैं आरोपी की निशानदेही पर अधिकारियों ने पेटी से चीतल का सिंग और उसका सिर बरामद किया बरामदगी के दौरान अधिकारियों को चीतल का एक सिंग कटा हुआ और एक सिंग निकला हुआ मिला जिसपर आरोपी ने बताया कि चीतल का कटा हुआ सिंग गुनियादाई नामक बीमारी के इलाज के लिए काम आता हैं जिसमे उसके द्वारा इस सिंग का उपयोग कर लिया गया हैं।बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर वारासिवनी वन परिक्षेत्र लाया गया जहाँ पर आरोपी पर अपराध क्रमांक 12767/1, 1972 की धारा 2 क 11,31,32,48 अ, क,(1)(2)ब क(1)(2)एवं 50,51,52 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया हैं। Body:बयान-- डीसी वासनिक वनपरिक्षेत्र अधिकारी वारासिवनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.