बालाघाट। पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टर इस संक्रमण से ग्रसित लोगों को बचाने के लिए कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं. अभी तक इस वायरस की कोई दवाई नहीं बनाई जा सकी है. हालांकि भारत देश सहित विश्व के कई देश इस भयानक वायरस का एंटीडोज बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच बालाघाट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने अनूठा प्रयोग शुरु किया है.
आयुष विभाग इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तुलसी व त्रिकटु चूर्ण से बने आयुर्वेदिक काढ़ा लोगों को पिलाया जा रहा है. बता दें कि ये औषधि वाला काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. कोरोना वायरस के प्रभाव को काफी हद तक समाप्त भी कर देता है.
सभी लोगों से अपील की गई है कि इस आयुर्वेदिक औषधि का आयुष विंग जिला अस्पताल बालाघाट में आकर अवश्य सेवन करें. ये काढ़ा फ्री में पिलाया जा रहा है. काढ़ा के साथ होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 की खुराक भी दी जा रही है. लोगों को इस वायरस से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है.