ETV Bharat / state

होली घर पर ही अच्छी: एसडीएम ने दिया आदेश - SDM ordered

बालाघाट के वारासिवनी में आगामी त्योहारों और तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम ने सभी लोगों का त्यौहार घर पर मनाने की अपील की है.

Peace committee meeting: SDM ordered, celebrating Holi in homes
शांति समिति की बैठक : एसडीएम ने दिया आदेश, घरों में मनाए होली
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:20 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम संदीप सिंह ने सभी लोगों से होली का त्यौहार घऱ पर ही मनाने की अपील की है. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आगामी त्योहारों को अपने अपने घरों में शांति पूर्वक बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई.

  • घरों में रहकर मनाएं होली का त्योहार

बैठक में एसडीएम संदीप सिंह ने लोगों से अपील की, जिसमें कहा कि होलिका दहन के दिन सभी लोग रात्रि 8 बजे तक होलिका दहन कर लें, और दूसरे दिन अपने अपने घरों में ही रहकर होली का पर्व मनाए.

  • सदस्यों ने उठाई अन्य मांगें

बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने शहर में बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चों द्वारा तेज रफ़्तार से सड़कों पर वाहन दौड़ाए जाने पर सख्ती के साथ रोक लगाए जाने की मांग की गई और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी चर्चा की गई, बैठक में आमजनो ने नगर में बढ़ती वारदातों के देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की.

जिला स्तरीय शांती समिति की बैठक, आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

  • वसूली बंद करने की मांग

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नगर पालिका के दीनदयाल चौक में आमजनों से मास्क के नाम पर मनमाना वसूली किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि नपा कर्मचारियों भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते है. ये कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों से बदसलूकी भी करते हैं. जिस पर एसडीएम ने तत्काल सदस्यों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस दौरान बैठक में एसडीएम संदीप सिंह तहसीलदार, राजेंद्र टेकाम, एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, टीआई कैलाश सोलंकी, बीएमओ डॉक्टर रविन्द्र ताथोड़ की मौजूदगी में बैठक हुई.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम संदीप सिंह ने सभी लोगों से होली का त्यौहार घऱ पर ही मनाने की अपील की है. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आगामी त्योहारों को अपने अपने घरों में शांति पूर्वक बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई.

  • घरों में रहकर मनाएं होली का त्योहार

बैठक में एसडीएम संदीप सिंह ने लोगों से अपील की, जिसमें कहा कि होलिका दहन के दिन सभी लोग रात्रि 8 बजे तक होलिका दहन कर लें, और दूसरे दिन अपने अपने घरों में ही रहकर होली का पर्व मनाए.

  • सदस्यों ने उठाई अन्य मांगें

बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने शहर में बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चों द्वारा तेज रफ़्तार से सड़कों पर वाहन दौड़ाए जाने पर सख्ती के साथ रोक लगाए जाने की मांग की गई और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी चर्चा की गई, बैठक में आमजनो ने नगर में बढ़ती वारदातों के देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की.

जिला स्तरीय शांती समिति की बैठक, आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

  • वसूली बंद करने की मांग

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नगर पालिका के दीनदयाल चौक में आमजनों से मास्क के नाम पर मनमाना वसूली किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि नपा कर्मचारियों भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते है. ये कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों से बदसलूकी भी करते हैं. जिस पर एसडीएम ने तत्काल सदस्यों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस दौरान बैठक में एसडीएम संदीप सिंह तहसीलदार, राजेंद्र टेकाम, एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, टीआई कैलाश सोलंकी, बीएमओ डॉक्टर रविन्द्र ताथोड़ की मौजूदगी में बैठक हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.