बालाघाट। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बालाघाट के परसवाड़ा विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाली छात्रा निर्मला वल्के ने सरपंच का चुनाव जीता. उसने 4 प्रत्याशियों के बीच यह जीत दर्ज कर जिले में सबसे कम उम्र की सरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया है.
ग्रामीण डीजे पर थिरके : पंचायत क्षेत्र में विकास करने के भाव के साथ प्रत्याशी बनी निर्मला वल्के अभी पढ़ाई कर रही हैं, जिसकी उम्र 22 साल है. वह बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं. निर्मला को गांव के बड़े बुजुर्गों के साथ युवाओं का समर्थन मिला है. उसे सर्वाधिक 411 मत प्राप्त हुए. चुनाव जीतने पर गांव के लोग उसके साथ आभार जताने के लिए घर- घर पहुंचे व डीजे पर जमकर थिरके.
![Nirmala Valke tribal student became Sarpanch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-blg-01-kamumra-kisarpanch-pkg-mp10072_27062022113756_2706f_1656310076_115.jpg)
![Nirmala Valke tribal student became Sarpanch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-blg-01-kamumra-kisarpanch-pkg-mp10072_27062022113756_2706f_1656310076_512.jpg)
Panchayat Election MP 2022: शाजापुर की बाईहेड़ा पंचायत में सरपंच बनने के लिए सास-बहू में टक्कर
गांव के विकास का संकल्प : नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि वह गांव में विकास करना चाहती हैं और इसी भाव के साथ उसने चुनाव लड़ा है. गौरतलब है कि आदिवासी समाज से एक छात्रा को पढ़ाई की उम्र में गांव की बागडोर मिलना समाज व गांव की जागरूकता का ही हिस्सा कहा जा सकता है.