बालाघाट। जिले के वारासिवनी में दो बसों की टक्कर हो गई, जिसमें में नौ यात्री घायल हो गए हैं. घटना वारासिवनी के बनियाटोला की है, जहां बालाघाट से तुमसर जा रही बस की इंदौर से बालाघाट आ रही बस से तेज रफ्तार होने की वजह से टक्कर हो गई. इस घटना के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री निरंजन बिसेन के बेटे पराग सहित नौ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज वारासिवनी सिविल अस्पताल में जारी है.
बड़ी दुर्घटना टली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद एक यात्री बस अनियंत्रित हो सड़क से नीचे उतरकर सीधे रेलवे लाइन पर चली गई, जो रेलवे पोल को तोड़ते हुए रेलवे की चौकी से टकरा कर रुक गई. ये टक्कर इतनी तेज थी की चौकी की दीवार तक क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों का कहना है कि पोल और वहां लगी जाली की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना के बाद वारासिवनी पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है.