ETV Bharat / state

बालाघाट की सीमाओं पर मजदूरों की जांच में बरती जा रही लापरवाही, 2 अधिकारी निलंबित

बालाघाट जिले में बाहर से आ रहे मजदूरों की जांच में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. जिले की कंजई बॉर्डर पर किट नहीं होने के चलते मजदूरों को बिना जांच के ही जिला मुख्यालय भेज दिया. जिससे जिले में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि बाद में जिला मुख्यालय पर इन मजदूरों की जांच की गई.

balaghat news
बालाघाट न्यूज
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:39 PM IST

बालाघाट। लॉकडाउन के बीच मजदूरों की लगातार घर वापसी हो रही है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे बालाघाट जिले में भी मजदूर लौट रहे हैं. लेकिन यहां मजदूरों की जांच में लापरवाही का मामला सामने आया है. बाहर से आने वाले मजदूरों की जांच सीमावर्ती चेक पोस्ट पर की जानी थी. लेकिन यहां बॉर्डर पर तैनात अधिकारी कर्मचारी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे बालाघाट जिले में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने मामले में दो लोगों को निलंबित किया है.

मजदूरों की जांच में बरती जा रही लापरवाही

बिना जांच के जिले में प्रवेश, खतरा बढ़ा

बेंगलुरू से जबलपुर मजदूरों को ट्रेन से लाया गया और जबलपुर से उन्हें बालाघाट बस भेजा गया. लेकिन कार्ड खत्म होने की वजह से बेंगलुरू से आये लगभग 250 मजदूरों में से आधे से ज्यादा मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कंजई बॉर्डर पर नहीं हो पाई. बिना जांच किए ही कंजई बॉर्डर से सभी मजदूरों को जिला मुख्यालय भेज दिया गया. इस लापरवाही से जिले में संक्रमण बढ़ने का खतरा भी है.

लापरवाही बरतने पर 2 अधिकारी निलंबित

जबकि मजदूरों को ठीक से खाना भी नहीं दिया गया है. सुबह-सुबह कंजई नाके पर पहुंचे सभी मजदूरों को दोपहर तक खाना ही नहीं मिला. जिससे वो दिनभर परेशान होते रहे. घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तत्काल बालाघाट में इन मजदूरों की जांच कराई. जांच के बाद मजदूरों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. जबकि मामले में कलेक्टर ने कंजई नाके पर ड्यूटी में लगे दो अधिकारियों को भी निलंबित किया है.

बालाघाट। लॉकडाउन के बीच मजदूरों की लगातार घर वापसी हो रही है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे बालाघाट जिले में भी मजदूर लौट रहे हैं. लेकिन यहां मजदूरों की जांच में लापरवाही का मामला सामने आया है. बाहर से आने वाले मजदूरों की जांच सीमावर्ती चेक पोस्ट पर की जानी थी. लेकिन यहां बॉर्डर पर तैनात अधिकारी कर्मचारी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे बालाघाट जिले में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने मामले में दो लोगों को निलंबित किया है.

मजदूरों की जांच में बरती जा रही लापरवाही

बिना जांच के जिले में प्रवेश, खतरा बढ़ा

बेंगलुरू से जबलपुर मजदूरों को ट्रेन से लाया गया और जबलपुर से उन्हें बालाघाट बस भेजा गया. लेकिन कार्ड खत्म होने की वजह से बेंगलुरू से आये लगभग 250 मजदूरों में से आधे से ज्यादा मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कंजई बॉर्डर पर नहीं हो पाई. बिना जांच किए ही कंजई बॉर्डर से सभी मजदूरों को जिला मुख्यालय भेज दिया गया. इस लापरवाही से जिले में संक्रमण बढ़ने का खतरा भी है.

लापरवाही बरतने पर 2 अधिकारी निलंबित

जबकि मजदूरों को ठीक से खाना भी नहीं दिया गया है. सुबह-सुबह कंजई नाके पर पहुंचे सभी मजदूरों को दोपहर तक खाना ही नहीं मिला. जिससे वो दिनभर परेशान होते रहे. घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तत्काल बालाघाट में इन मजदूरों की जांच कराई. जांच के बाद मजदूरों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. जबकि मामले में कलेक्टर ने कंजई नाके पर ड्यूटी में लगे दो अधिकारियों को भी निलंबित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.