ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: बालाघाट में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील, हाईअलर्ट - mp breaking

नक्सल प्रभावित देबरबेली क्षेत्र का जहां पर नक्सलियो ने कई गांवो में लोकसभा बहिष्कार करने संबंधी पर्चे फेंके है.इस नक्सली पर्चे में चोर दलालो को वोट नहीं देने की अपील की है.

बालाघाट में नक्सलियों ने फेंके पर्चे
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 2:14 AM IST

बालाघाट। छत्तीसगढ में तांडव मचाने के बाद मध्यप्रदेश का अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट में भी नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढा दी है, यहां नक्सलियों ने कुछ गांव में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिये नक्सली पर्चे फेंके है. हालांकि इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बालाघाट को हाई अलर्ट कर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

naxali, balaghat
बालाघाट में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

ताजा मामला जिले नक्सल प्रभावित देबरबेली क्षेत्र का जहां पर नक्सलियो ने कई गांवो में लोकसभा बहिष्कार करने संबंधी पर्चे फेंके है.इस नक्सली पर्चे में चोर दलालो को वोट नहीं देने की अपील करते हुये लिखा है कि झूठे ब्राम्हणी,धोखेबाज,जुमलेबाजों को वोट नहीं देना है जनवादी हक के लिये आंदोलन तेज करना है.इतना ही नहीं नक्सलियो ने पर्चे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाना बनाते हुये लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने जनता के साथ धोखा किया है.2014 में जनता के साथ किये वादे पुरे नहीं किये. वहीं राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुये कहा कि मोदी के राह पर राहुल गांधी न्यूनतम आमदनी गरीबों को देने की बात कही है.जनता को भीख नहीं चाहिये हर हाथ को काम चाहिये,मेहनत का सही दाम चाहिये, पर्चें में लिखा है कि समाज को दलाल, लचार और मानसिक रुप से कमजोर बनाने का काम है.इसके आलावा अन्य पार्टियो पर भी निशाना साघते हुये लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील जनता से की है.

हालांकि नक्सली पर्चे मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है.पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि नक्सली पर्चे मिले है जिनकी जांच कराई जा रही है.

बालाघाट। छत्तीसगढ में तांडव मचाने के बाद मध्यप्रदेश का अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट में भी नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढा दी है, यहां नक्सलियों ने कुछ गांव में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिये नक्सली पर्चे फेंके है. हालांकि इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बालाघाट को हाई अलर्ट कर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

naxali, balaghat
बालाघाट में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

ताजा मामला जिले नक्सल प्रभावित देबरबेली क्षेत्र का जहां पर नक्सलियो ने कई गांवो में लोकसभा बहिष्कार करने संबंधी पर्चे फेंके है.इस नक्सली पर्चे में चोर दलालो को वोट नहीं देने की अपील करते हुये लिखा है कि झूठे ब्राम्हणी,धोखेबाज,जुमलेबाजों को वोट नहीं देना है जनवादी हक के लिये आंदोलन तेज करना है.इतना ही नहीं नक्सलियो ने पर्चे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाना बनाते हुये लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने जनता के साथ धोखा किया है.2014 में जनता के साथ किये वादे पुरे नहीं किये. वहीं राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुये कहा कि मोदी के राह पर राहुल गांधी न्यूनतम आमदनी गरीबों को देने की बात कही है.जनता को भीख नहीं चाहिये हर हाथ को काम चाहिये,मेहनत का सही दाम चाहिये, पर्चें में लिखा है कि समाज को दलाल, लचार और मानसिक रुप से कमजोर बनाने का काम है.इसके आलावा अन्य पार्टियो पर भी निशाना साघते हुये लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील जनता से की है.

हालांकि नक्सली पर्चे मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है.पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि नक्सली पर्चे मिले है जिनकी जांच कराई जा रही है.

Intro:Body:

balaghat naxali


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.