बालाघाट। जिले में लाल आतंक का कहर लगातार जारी है, जहां बीते एक सप्ताह के अंदर तीसरी आगजनी की घटना हुई है, जिसमें नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनरी सहित अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. नक्सलियों ने 10 दिसंबर को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र बंद का (Naxalites called band in Balaghati) आह्वान करते हुए जगह-जगह पोस्टर-बैनर (Naxalites put up warning posters) लगाया है और बंद को सफल बनाने की अपील की है, वहीं इस तरह की घटनाओं को बार-बार अंजाम देकर लोगों को भयभीत करने का प्रयास भी कर रहे हैं.
बालाघाट में फिर नक्सलियों की दस्तक! सड़क निर्माण में लगे रोलर को जलाया, पर्चे भी लटकाए
वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग
रूपझर थाना क्षेत्र के बिठली चौकी के मंडवा गांव में स्थित एक डामर प्लांट में बीती रात पहुंचे करीब 15 से 20 नक्सलियों ने मशीनरी को आग के हवाले कर दिया, जिसमें रोड रोलर, बुल्डोजर मशीन सहित एक भी पूरी तरह जल गई है. पिछले 3 वर्षों से यहां डामर प्लांट स्थित है, जहां से दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में डामर पहुंचाने का कार्य छत्तीसगढ़ के ठेकेदार संजय अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है.
नक्सलियों ने कर्मचारियों को खदेड़ा
ग्रामीणों की मानें तो बीती रात करीब 9:00 बजे कुछ नक्सली मंडवा स्थित डामर प्लांट पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीनकर उन्हें वहां से भगा दिये, फिर डामर प्लांट में खड़े वाहनों में आग लगाकर वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों के अनुसार आग धधकने लगी, तब उन्हें पता चला कि यहां आगजनी (Naxalites attack in balaghat) की गई है, वहीं लटकाए गए पर्चे और बैनर से मालूम चला कि घटना को नक्सलियों ने ही अंजाम दिया है.
भय का माहौल तैयार कर रहे नक्सली
बहरहाल वनांचल क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं के बाद लोगों में कहीं न कहीं भय का माहौल नजर आ रहा है, वहीं इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही जंगलों में सर्चिंग बढ़ाने की बात कह रही है.