बालाघाट। जिले की लांजी के पुजारी टोला में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने युवक को पुलिस का मुखबिर समझ गोली मार दी, उसके पास ही एक धमकी भरा पर्चा छोड़ गए कि मुखबिरी करने वालों का यही अंजाम होगा. बताया जा रहा है कि युवक हैदराबाद में काम करता था और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 20 दिन पहले अपने घर लौटा था.
मृतक के पिता चेता टेकाम ने बताया उनका बेटा हैदराबाद में मिस्त्री का काम करता था और लॉकडाउन की वजह से 20 दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. सोमवार की रात करीब 10 बजे गांव का ही सहमत नाम का युवक सोनू को बुलाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद वो घर नहीं लौटा और दूसरे दिन उसकी लाश मिली.
एसडीओपी नितेश भार्गव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लांजी के पुजारी टोला में एक युवक की लाश मिली है जिसके पास नक्सलियों का एक पत्र भी पड़ा हुआ है. मौके पर जाने पर पता चला की नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों में अपनी दहशत कायम करने और ग्रामीणों में डर फैलाने के लिए युवक की हत्या की है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं उनकी रक्षा के लिए पुलिस है.