शिवपुरी/बालाघाट। सोमवार को शिवपुरी और बालाघाट से दर्दनाक हादसे सामने आए, जहां शिवपुरी के कोलारस में ट्रेक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बालाघाट के बंजारी के पास दुर्घटना में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर लिया है, और जांच जारी है.
अवैध उत्खनन से रेत ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा: शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता ग्राम के पास गुंजारी नदी से अवैध रूप से ट्रॉली में रेत भरकर ले जा रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई. थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार गुंजारी नदी से अवैध रूप से ट्रॉली भरकर जा रहा रेत ट्रैक्टर जब नदी के घाट पर चढ़ रहा था, तब ही पलटने के दौरान हादसा हुआ. मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
बालाघाट में भीषण सड़क हादसा: शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के एक शिक्षक और उनकी पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रासायनिक खाद से भरे ट्रक का ट्राला चेचिस से अलग होकर शिक्षक और उसकी बेटी के ऊपर गिर गया, इस हादसे में दोनों पिता-पुत्री की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में शिक्षक की पत्नी और अन्य तीन मोटरसाइकल सवार लोग घायल हुए है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.