बालाघाट: बालाघाट में आज नगर पालिका परिषद बालाघाट, नगर पंचायत लांजी, नगर पंचायत कटंगी के लिए मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन मतगणना केंद्र पर पहुंचाई गईं, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक की मौजूदगी में रूम खोला गया. यहां कुल 63 वार्ड में 298 प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा है, जिनका भाग्य इवहीएम मशीन से खुलेगा और जिसमें भावी 63 पार्षद कौन बनेंगे यह भी स्पष्ट हो जाएगा. (MP Nikay Chunav Result 2022 Live) (Balaghat Elections Results 2022)
मतगणना जारी, लांजी नगर परिषद में भाजपा का कब्जा: नगर पालिका परिषद बालाघाट में 33 वार्ड के लिए मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट में की जा रही है, कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. बालाघाट जिले के लांजी नगर परिषद के परिणामों में बीजेपी को बढ़त दिखाई दे रही है, जहां 07 बीजेपी, 4 कांग्रेस, 3 निर्दलीय और 1 आम आदमी पार्टी के खाते में सीट आई है.
12 बजे तक साफ होगी तस्वीर: बहरहाल मतगणना जारी है, जो कि सम्भवतः 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी और निकाय चुनाव में किसका होगा पलड़ा भारी यह स्पष्ट हो जाएगा. फिलहाल अलग-अलग पार्टियों के समर्थकों द्वारा अपने तरीकों से कयास लगाए जा रहे है, लेकिन कुछ ही देर बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.