बालाघाट। कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है, एक गांव का दूसरे गांव से संपर्क टूट गया है. जिले के कई नाले उफान पर है, जहां एक नाले को पार कर स्कूल से घर जा रहा मासूम बालक नाला पार करते समय तेज बाहाव पानी में बह गया, इससे उसकी मौत हो गई. मामले पर जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और बालक के शव को नाले से बाहर निकाला और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. (Balaghat heavy rain) (MP heavy rain)
तेज बहाव में बहा मासूम: घटना लांजी थाना क्षेत्र की है. जहां ग्राम लोडागी एंव अतरिया के बीच रास्ते पर पड़ने वाले नाले को पार करते समय 6 वर्षीय बालक की पानी के तेज बहाव मे बहने से मौत हो गई. मासूम अपने साथियों के साथ स्कूल से घर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. घटना 26 सितम्बर की शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
स्कूल से पैदल जा रहा था घर: बताया गया कि ग्राम अतरिया निवासी नंदकिशोर उयके का बालक अंशुमन (6) अपने 2 हम उम्र साथी अनुराग एवं गौरव के साथ लोडागी स्कूल से पैदल अपने घर जा रहा था. तेज बारिश की वजह से नाले पर पानी अधिक था, जिसे तीनों बालको ने पार करने प्रयास किया. गौरव एवं अनुराग ने तो जैसे-तैसे नाला पार कर लिए, लेकिन अंशुमन पानी के तेज बहाव में बह गया. जानकारी के बाद गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो बालक की मौत हो चुकी थी. (Balaghat drain Innocent shedding) (Balaghat Innocent death) (Balaghat heavy rain) (MP heavy rain)