बालाघाट। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रचार तूफानी होता जा रहा है.सीएम शिवराज ने भी बालाघाट जिले की पांच विधानसभों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए सभाएं की और जनता से वोट देने की अपील की.आदिवासी बाहुल्य बैहर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव से जनसभा की शुरुआत की.जिले की लांजी विधानसभा के अलावा सीएम ने सभी विधानसभाओं में जनसभा की.
कहां-कहां की सभाएं: सीएम शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट में तूफानी दौरा देखने मिला जहां पर वे सबसे पहले बैहर के नक्सल प्रभावित ग्राम गढ़ी पहुंचे.यहां बैहर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह नेताम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सम्बोधन की शुरुआत जय सेवा, जय बड़ा देव के साथ की.उसके बाद बालाघाट विधानसभा के भरवेली और वारासिवनी तथा कटंगी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया.
कांग्रेस पर कसा तंज: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमारी सभी योजनाओं को एक-एक कर बंद कर दिया था. इस दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तो लोगों का कफन भी छीन लिया था. अगर कांग्रेस की सरकार आई तो फिर से सारी योजनाओं को बंद कर देगी.
ये भी पढ़े: |
लाड़ली बहना पर फोकस: सीएम शिवराज के संबोधन का फोकस लाड़ली बहना योजना को लेकर देखा जा रहा है.उन्होंने बार-बार लाड़ली बहनों को याद दिलाया कि वे उनके खाते में लगातार हर महीने रुपये भेज रहे हैं. बहनों को सशक्त बनाने का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है वह लगातार जारी रहेगा. अपने भाषण में सबसे ज्यादा उन्होंने महिलाओं पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना वरदान साबित हुई हैं.
पूरा प्रदेश मेरा परिवार है: अपने संबोधन के दौरान शिवराज सिंह भावुक नजर आए उन्होंने कहा बहनों बताओ मैंने कैसी सरकार चलाई, ठीक चलाई या नहीं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश को एक परिवार के रूप में समझा है, हर वर्ग का ख्याल रखा है और सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं.