ETV Bharat / state

Naxalites Encounter बालाघाट-मंडला के जंगलों में हॉक फोर्स ने ढ़ेर किए 2 नक्सली, 1 गंभीर, मुठभेड़ जारी - बालाघाट जिले के जंगलों में हॉक फोर्स

मध्यप्रदेश में हॉक फोर्स (MP Hawk force) के जवानों को बुधवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है. बुधवार अल सुबह बालाघाट व मंडला जिले के बॉर्डर पर मोतीनाला थाना के सुपखार के पास जमसेरा के जंगल में एनकांउटर में दो नक्सली मारे (Hawk force kills two maoists) गए हैं. मुठभेड़ में एक नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गया. बालाघाट एसपी के मुताबिक मुठभेड़ अभी जारी है. बता दें कि बालाघाट जिले के जंगलों में बीते जून माह में भी मुठभेड़ में फोर्स ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था.

Naxalites Killed MP
बालाघाट के जंगलों में दो नक्लियों को किया ढेर
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 3:21 PM IST

बालाघाट। बालाघाट जिले के जंगलों में हॉक फोर्स ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी पाई है. हॉक फोर्स व नक्सलियों के बीच जंगलों में मुठभेड़ हुई. इसमें दो नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराया है. एक नक्सली के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही बालाघाट व मंडला के एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. जंगलों में तलाशी अभियान चल रहा है. मुठभेड़ बुधवार सुबह 5 से 8 बजे तक चली.

दोनों ओर से फायरिंग : कान्हा नेशनल पार्क के कोर जोन में बुधवार अलसुबह मुखबिरों से हॉक फोर्सको सूचना मिली कि सुपखार के जंगल में दर्जनों नक्सली हैं. जानकारी मिलते ही अमुक स्थान पर हॉक फोर्स ने दबिश दी. नक्सलियों ने हॉक फोर्स को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. इस प्रकार दोनों से फायरींग शुरू हो गई. इसमें नक्सली कमांडर राकेश ओडी को फोर्स ने मार गिराया. उसके पास से एके 47 रायफल मिली है. वहीं एक अन्य नक्सली और मारा गया है. एक नक्सली गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है.

जंगलों में तलाशी अभियान : पुलिस और हॉक फोर्स जंगलों में सघन तलाशी चला रही है. मारे गये नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. नक्सलियों से मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही बालाघाट आईजी व एसपी के साथ ही मंडला जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत ने एनकाउंटर की पुष्टि की है. बताया जाता है कि दो दिन पहले इन नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे.

Naxalites Killed MP : नक्सलियों को ऐसे किया ढेर..कैंप लगाकर बैठे थे 18 नक्सली, 40 मिनट मुठभेड़, 150 राउंड गोलियां

जून माह में मारे गए थे 3 नक्सली : बता दें कि इसी साल 21 जून को भी बालाघाट जिले के जंगलों में हॉक फोर्स ने ढाई घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाया था. इसके बाद नक्सलियों पर धावा बोल दिया था. इस दौरान दोनों तरफ से 100 से 150 राउंड फायर हुए थे. इसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था. अन्य नक्सली भाग निकले थे. लगभग 15 से 18 नक्सलियों पर धावा बोला गया था. करीब 40 मिनट तक मुठभेड़ चली थी. इस दौरान दोनों तरफ से 100 से 150 राउंड फायर हुए थे. ये नक्सली राजनांदगांव व गढ़चिरौली में भी सक्रिय थे. मौके से टीम को भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान मिला था. इसमें AK-47, SLR राइफल सहित टिफिन बम, रोजमर्रा के सामान में बर्तन, पानी की बॉटल, कपड़े, पिट्ठू बेग, सोलर पैनल, राशन के अलावा नक्सली साहित्य की किताबें थीं.

बालाघाट। बालाघाट जिले के जंगलों में हॉक फोर्स ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी पाई है. हॉक फोर्स व नक्सलियों के बीच जंगलों में मुठभेड़ हुई. इसमें दो नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराया है. एक नक्सली के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही बालाघाट व मंडला के एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. जंगलों में तलाशी अभियान चल रहा है. मुठभेड़ बुधवार सुबह 5 से 8 बजे तक चली.

दोनों ओर से फायरिंग : कान्हा नेशनल पार्क के कोर जोन में बुधवार अलसुबह मुखबिरों से हॉक फोर्सको सूचना मिली कि सुपखार के जंगल में दर्जनों नक्सली हैं. जानकारी मिलते ही अमुक स्थान पर हॉक फोर्स ने दबिश दी. नक्सलियों ने हॉक फोर्स को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. इस प्रकार दोनों से फायरींग शुरू हो गई. इसमें नक्सली कमांडर राकेश ओडी को फोर्स ने मार गिराया. उसके पास से एके 47 रायफल मिली है. वहीं एक अन्य नक्सली और मारा गया है. एक नक्सली गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है.

जंगलों में तलाशी अभियान : पुलिस और हॉक फोर्स जंगलों में सघन तलाशी चला रही है. मारे गये नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. नक्सलियों से मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही बालाघाट आईजी व एसपी के साथ ही मंडला जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत ने एनकाउंटर की पुष्टि की है. बताया जाता है कि दो दिन पहले इन नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे.

Naxalites Killed MP : नक्सलियों को ऐसे किया ढेर..कैंप लगाकर बैठे थे 18 नक्सली, 40 मिनट मुठभेड़, 150 राउंड गोलियां

जून माह में मारे गए थे 3 नक्सली : बता दें कि इसी साल 21 जून को भी बालाघाट जिले के जंगलों में हॉक फोर्स ने ढाई घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाया था. इसके बाद नक्सलियों पर धावा बोल दिया था. इस दौरान दोनों तरफ से 100 से 150 राउंड फायर हुए थे. इसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था. अन्य नक्सली भाग निकले थे. लगभग 15 से 18 नक्सलियों पर धावा बोला गया था. करीब 40 मिनट तक मुठभेड़ चली थी. इस दौरान दोनों तरफ से 100 से 150 राउंड फायर हुए थे. ये नक्सली राजनांदगांव व गढ़चिरौली में भी सक्रिय थे. मौके से टीम को भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान मिला था. इसमें AK-47, SLR राइफल सहित टिफिन बम, रोजमर्रा के सामान में बर्तन, पानी की बॉटल, कपड़े, पिट्ठू बेग, सोलर पैनल, राशन के अलावा नक्सली साहित्य की किताबें थीं.

Last Updated : Nov 30, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.