बालाघाट। भरवेली थाना अंतर्गत दशहरा उत्सव के दिन एक 4 साल की मासूम के साथ अनैतिक कृत्य किये जाने का मामला सामने आया है. परिजनों की मानें तो वे एक ठेकेदार के पास कार्य करते हैं और वहीं पर आठ दस माह से निवासरत हैं. ठेकेदार ने कुछ समय पहले आधा दर्जन युवकों को उसी कार्यस्थल पर लाकर रख दिया, जिसमें 5 युवक दशहरा में अपने घर चले गये. लेकिन एक युवक आरोपी झनक मरावी रुक गया.
नाबालिग से रेप करने के दो आरोपी गिरफ्तार, एक पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं
आरोपी फरार : बताया जाता है कि यह युवक डाबरी पुलिस चौकी के अंतर्गत भंडेरी का रहने वाला है. वहीं घटना 5 अक्टूबर की शाम के समय 4 साल की मासूम अपने घर के सामने खेल रही थी. परिजन दशहरा उत्सव देखने जाने के लिये कमरे के भीतर तैयार हो रहे थे. इसी बीच बाहर बैठे आरोपी ने मासूम को अपने साथ ले जाकर अनैतिक कृत्य किया और मौके से फरार हो गया. Four year old girl rape, Searching absconding accused