ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने की ETV भारत से बात, बीजेपी को बताया ठगने वाली सरकार - कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से बात की

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा बालाघाट पहुंची. यहां यात्रा के प्रभारी व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से बात. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर कई हमले किए.

MP Assembly Election 2023
कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से बात की
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 8:55 PM IST

कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से बात की

बालाघाट। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहले बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. उसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का पीएम मोदी ने समापन कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की यात्रा अभी जारी है. रविवार को यात्रा बालाघाट के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां चौराहे पर पूर्व मंत्री व जन आक्रोश रैली के प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया. साथ ही पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत के संवाददात अशोक गिरी से बात की.

कमलेश्वर पटेल ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया: ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने एमपी की बीजेपी सरकार के 18 वर्षों के कुशासन को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस ने यह जन आक्रोश यात्रा निकाली है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की यात्रा को समर्थन मिल रहा है. इससे तय है कि बीजेपी सरकार के कुशासन का अंत होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला सहित हर वर्ग को बीजेपी ने ठगा है. इस दौरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

यहां पढ़ें...

बीजेपी को बताया ठगने वाली सरकार: यात्रा लामता नगर भ्रमण करते हुए परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चांगोटोला पहुंची. जहां पर सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान कांग्रेस नेत्री अनुभा मुजारे ने कांग्रेस के पक्ष में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार के लिये जनता से समर्थन मांगा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "परसवाड़ा विधानसभा में सलंगटोला और मानकुंवर नदी पर टूटे पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. जनता परेशान है. मगर मंत्री जमकर भृष्टाचार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता को ठगने वाली सरकार बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई है. इन घोषणाओं का लाभ लोगों को कहीं भी नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि ना लाड़ली बहना योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिला और ना ही पीएम आवास योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिला.

कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से बात की

बालाघाट। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहले बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. उसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का पीएम मोदी ने समापन कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की यात्रा अभी जारी है. रविवार को यात्रा बालाघाट के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां चौराहे पर पूर्व मंत्री व जन आक्रोश रैली के प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया. साथ ही पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत के संवाददात अशोक गिरी से बात की.

कमलेश्वर पटेल ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया: ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने एमपी की बीजेपी सरकार के 18 वर्षों के कुशासन को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस ने यह जन आक्रोश यात्रा निकाली है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की यात्रा को समर्थन मिल रहा है. इससे तय है कि बीजेपी सरकार के कुशासन का अंत होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला सहित हर वर्ग को बीजेपी ने ठगा है. इस दौरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

यहां पढ़ें...

बीजेपी को बताया ठगने वाली सरकार: यात्रा लामता नगर भ्रमण करते हुए परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चांगोटोला पहुंची. जहां पर सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान कांग्रेस नेत्री अनुभा मुजारे ने कांग्रेस के पक्ष में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार के लिये जनता से समर्थन मांगा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "परसवाड़ा विधानसभा में सलंगटोला और मानकुंवर नदी पर टूटे पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. जनता परेशान है. मगर मंत्री जमकर भृष्टाचार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता को ठगने वाली सरकार बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई है. इन घोषणाओं का लाभ लोगों को कहीं भी नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि ना लाड़ली बहना योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिला और ना ही पीएम आवास योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.